बस कुछ दिन और,,,,तांदुला के गेट मरम्मत पर टिका है अब बालोद शहर का वाटर फिल्टर प्लांट, क्या बोले सभापति देखें खबर?

बालोद। बालोद जिले की जीवनदायिनी तांदुला डैम के मुख्य गेट में मरम्मत का कार्य चल रहा है। बताया जाता है कि गेट में कुछ आंतरिक खराबी आ गई है जिसे बनाना बहुत जरूरी है। इसके बगैर आगे फिर पानी सप्लाई प्रभावित होगी। इस गेट की मरम्मत के लिए डैम को कुछ खाली भी किया जा रहा है ताकि वहां काम करने के लिए जगह बन सके। विगत लगभग 1 हफ्ते से है यह सिलसिला चल रहा है। तो वही डैम के गेट मरम्मत से अब बालोद शहर की जल आवर्धन योजना भी प्रभावित होगी। क्योंकि पानी की सप्लाई डैम से ही होनी है। अभी गेट मरम्मत का काम चल रहा है इसलिए पानी सप्लाई तो संभव ही नहीं है ।तो जब तक गेट बन नहीं जाता तब तक वाटर फिल्टर प्लांट के आगे का काम भी रुका रहेगा।

इससे शहरवासियों को साफ व पर्याप्त पानी मिलने में अभी वक्त लगेगा। नगर पालिका के जनप्रतिनिधियों की माने तो अगर जल संसाधन विभाग अपना काम समय पर करती है तो वाटर फिल्टर प्लांट के शेष काम को 10 से 12 दिन में पूरा किया जा सकता है और जून में लोगों को इस योजना का लाभ मिल सकता है। अब डैम के गेट की मरम्मत पर निर्भर है कि वह कितने दिनों में होगा। इधर बताया जा रहा है कि वाटर फिल्टर प्लांट में भी कुछ तकनीकी खराबी है। जिसकी वजह से पानी सही ढंग से फिल्टर नहीं हो रहा है। जो कि नगर पालिका प्रशासन और पीएचई के लिए भी एक चुनौती है। इसमें भी सुधार का काम साथ-साथ चल रहा है। ज्ञात हो कि शहर की जल आवर्धन योजना बहुप्रतीक्षित है इसका इंतजार वर्षों से है और जब यह पूरा होगा तो शहरवासियों की प्यास पर्याप्त बुझेगी। बिजली गुल होने पर भी टंकी से पानी की सप्लाई हो सकेगी। लोगों को गंदे पानी से निजात मिलेगी। इसलिए यह योजना बहुत फायदेमंद है। जिसका लोगों को बेसब्री से इंतजार है। नगरपालिका का लक्ष्य था कि मई में इसे शुरू कर दिया जाए लेकिन कई तरह की दिक्कतों व रुकावटों के चलते अब यह जून में ही शुरू हो पाएगा।

क्या बोले सभापति योगराज भारती

योगराज भारती सभापति जलकर विभाग नगर पालिका परिषद बालोद ने कहा
बालोद नगर जल आवर्धन योजना के तहत मिलने वाला पानी कुछ दिनों के लिए शहरवासियों को नहीं मिलेगा क्योंकि जल आवर्धन योजना के तहत टेस्टिंग कार्यों के बाद पता लगा कि निकट भविष्य में कुछ परेशानियां आ सकती है इसलिए डैम में बने हुए संप वेल का मरम्मत कार्य लगभग 100 साल बाद किया जा रहा है। जिसके चलते बालोद शहर वासियों को मिलने वाले फिल्टर युक्त पानी कुछ दिनों के लिए नहीं मिलेगा। साथ में गंजपारा ट्रीटमेंट प्लांट में भी फिल्टर सही तरीके से नहीं होने के कारण भी मरम्मत कार्य किया जाना है। नगर पालिका परिषद बालोद अपने पुराने तरीके से शहर वासियों को पानी सुचारु रुप से देते रहेंगे ।जिस वार्ड में तकलीफ होगी पानी की तो हम टैंकर के माध्यम से सप्लाई उस वार्ड को भी करेंगे।

You cannot copy content of this page