कोरोना शहीदों को 1 जून को दीपक जलाकर कर्मचारी देंगे श्रद्धांजलि
बालोद— राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा जिला बालोद के जिला संयोजक दिलीप साहू एवं जिला सहसंयोजक नरेंद्र साहू ने बताया कि कोरोना संक्रमण के चलते कई डाॅक्टर, नर्स, स्वास्थ्य कर्मी, शिक्षक, पुलिस कर्मी, सफाई कर्मी, बैंक कर्मी, रेलवे कर्मी, पंचायत कर्मी, लिपिक व अधिकारी/कर्मचारियों की सेवा देते हुए को कोरोना से दुखद निधन हो गया! मोर्चा के आह्वान पर सभी एन पी एस कर्मचारी इन कोरोना योद्धाओं को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे! जय कार्यक्रम के अनुसार 1 जून को रात 8 बजे कर्मचारी अपने अपने घरों में एक एक दीपक जलाकर कोरोना शहीदों को श्रद्धांजलि देगें!
राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा बालोद के सभी पदाधिकारियों ने उक्त दिवस को जिले के सभी कर्मचारियों को दीपक जलाकर कोरोना काल में दिवंगत कर्मचारियों को श्रद्धांजलि देने की अपील की है!