Sat. Sep 21st, 2024

EXCLUSIVE- हाथी राजा कहां गए? गुरूर, दल्ली, डौंडी रेंज की सरहदों को पार करते अब रजोलीडीह तक आ पहुंचा है हाथियों का झुंड, अब जाएगा इस इलाके में, पढ़िए खबर क्या बना रहेगा जिले में यह खतरा या फिर मिलेगी राहत?

अब यहां है हाथियों का झुंड

बालोद/ गुरूर/डौंडी। बालोद जिले में हाथियों के झुंड लगातार किसानों की फसल, बाड़ी व बांस बाड़ी को नुकसान पहुंचा रहे हैं। हाथियों का काफिला गुरूर, डौंडी, दल्ली रेंज के जंगलों को पार करते हुए अब रजोलीडीह तक पहुंच गया है। ताजा लोकेशन के मुताबिक हाथियों की दिशा कच्चे की ओर बताई जा रही है। जो कांकेर वन क्षेत्र है।

अनुमान है कि कच्चे होते हुए भानूप्रताप पुर की ओर बढ़ जाएगा। विभाग लगातार उन्हें ट्रेस कर रही है। डौंडी रेंजर पुष्पेंद्र साहू ने बताया कि वर्तमान में झुंड रजोलीडीह के पास है। पहले से खतरा अब कम है। अगर इसी रूट में हाथी आगे बढ़ता रहा तो जिले से इनकी रवानगी जल्द हो जाएगी। इधर जिन जिन जगहों पर हाथियों के झुंड ने उत्पात मचाया है, किसानों की फसल व बाड़ियों को नुकसान पहुंचाया है, वहां पर संबंधित विभाग नुकसान का आकलन कर रही है ताकि उन्हें मुआवजा दिलाया जा सके।

By dailybalodnewseditor

2007 से पत्रकारिता में कार्यरत,,,,,कुछ नया करने का जुनून, कॉपी पेस्ट से दूर,,,

Related Post

You cannot copy content of this page