संडे को इन बच्चों ने लगाई सफाई की क्लास, खेलते-खेलते ही कर दी गांव की सफाई, जहां नहीं देते थे कोई ध्यान वहां पर भी अब स्वच्छता बिखेर दी
बालोद। गुरुर ब्लाक के ग्राम सोरर के प्राइमरी व मिडिल स्कूल के बच्चों ने आज एक अनूठी मिसाल पेश की। इस गांव में मोहल्ला क्लास लगता है। जहां गांव के अन्य बड़े बच्चे इन बच्चों को पढ़ाते हैं। आज रविवार छुट्टी का दिन है। तो फिर इन बच्चों ने आज सफाई की क्लास लगा दी। गांव के बच्चों ने मिलकर खेलते खेलते आज 2 से 3 घंटे में ही गांव की सफाई कर दी। कई ऐसी जगह की सफाई की गई जहां पर कोई ध्यान नहीं देता था। कुछ घंटों के भीतर ही बच्चों ने गांव को चकाचक कर दिया। सार्वजनिक प्रसाधन कक्ष हो, चाहे खेल मैदान, सब जगह हाथ बढ़ाकर बच्चों ने स्वच्छता की अनोखी मिसाल पेश की। बच्चों ने खुद से ही तय किया कि आज संडे है तो पढ़ाई नहीं करेंगे, आज सफाई करेंगे। और फिर बच्चों ने पूरी मुहिम छेड़ दी। खेल-खेल में ही बच्चों ने गांव की साफ सफाई कर ली। बच्चों के इस पहल को ग्रामीणों ने भी सराहा और इसी तरह प्रेरणात्मक कार्य को लिए प्रोत्साहित किया।