EXCLUSIVE- लीजिए राहत की सांस! जिला कोविड-19 अस्पताल में पहली बार 20 से कम मरीज हैं भर्ती, खतरे वाली बात अब कम,कोविड-19 अस्पताल में गंभीर केस ही होते हैं ज्यादातर भर्ती, अब आ रही केस में गिरावट, देखिए आज का ग्राफ
बालोद। बालोद जिला कोविड-19 अस्पताल में पहली बार मरीजों की संख्या 20 से कम हो गई है। लगातार यहां 50 तो कभी 100 के करीब मरीज भर्ती रहते थे। कुछ की छुट्टी होती थी तो कई और भर्ती हो जाते थे। जिले भर से गंभीर केस को यहां ट्रांसफर किया जाता था। लेकिन अभी स्थिति ऐसी है कि यहां आज की स्थिति में सिर्फ 19 मरीज भर्ती है। अभी भी गंभीर केसेस नहीं है। कुछ ही मरीज हैं जिन्हें ऑक्सीजन की जरूरत रहती है। बाकी कोरोना के अलावा दूसरी तरह की परेशानी से जूझ रहे मरीज है, जिनका इलाज चल रहा है। जिला प्रशासन में भी इस बात से थोड़ी खुशी का माहौल है कि पहली दफा कोरोना का संकट अब काफी नियंत्रण की ओर बढ़ रहा है। जिला कोविड अस्पताल में कम केसेस आना इस बात का संकेत है कि अब गंभीर मामले कम है। सामान्य लक्षण या बिना लक्षण वाले मरीज ही अब निकल रहे हैं। जो इलाज के कुछ हफ्तों बाद ठीक भी हो जाते हैं। इससे अब जिला प्रशासन की चिंता भी पहले से कम हो गई है। लेकिन लोगों को कलेक्टर द्वारा मास्क पहनते रहने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने व अन्य सावधानी को अपनाते रहने की अपील भी की गई है। इस संबंध में अधिकारियों की बैठक लेकर उन्हें भी कहा गया है कि वे हर स्तर पर आम जनता व व्यापारियों को भी जागरूक करते रहे ताकि किसी तरह की लापरवाही न बरती जाए और स्थिति को काबू किया जा सके।
देखिये आज मिलें 70 मरीज, कहां कैसी है स्थिति