बड़ी खबर- धमतरी में पति ने कर दी पत्नी की हत्या, विवाद की वजह कहीं दूसरी महिला तो नहीं? क्योंकि 2 दिन पहले पति ने किसी को लाया था घर, पुलिस जांच में जुटी

आरोपी पति

धमतरी, दादू सिन्हा। धमतरी के महिमा सागर वार्ड में एक पति ने अपनी पत्नी को गली के ही एक घर में जाकर मौत के घाट उतार दिया। पति को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। उसके खिलाफ धारा 302 का केस दर्ज किया जा रहा है। जानने की कोशिश की जा रही है कि हत्या की वजह क्या है। वार्ड में चर्चा है कि पति दो दिन पहले किसी और महिला को अपने घर ले आया था। जिससे पत्नी नाराज हो गई और बच्चों को लेकर मायके चली गई। फिर खुद वापस आकर अपने घर के बजाय मोहल्ले में एक परिचित के घर रुकी हुई थी। जहां पति ने उसकी हत्या की। पत्नी के मायके से वापस आने के बाद पति उसे मनाने के लिए गया था। लेकिन दूसरी महिला के लाने की वजह से शुरू हुए इस विवाद में आवेश इतना बढ़ा कि पति ने पत्नी की हत्या कर दी। फिलहाल जांच का विषय है कि पुलिस को पति हत्या का कारण क्या बताता है?

हत्या के बाद थाने जाकर किया सरेंडर

इस तरह हुई थी हत्या

धमतरी शहर में शनिवार की सुबह महिमा सागर वार्ड में पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी,और जाकर थाने में सरेंडर कर दिया, तुरंत पुलिस हरकत में आई, जब घटनास्थल पहुंचे तो देखा कि महिला की खून से लथपथ लाश पड़ी हुई है, मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर डीएसपी रागिनी तिवारी, थाना प्रभारी नवनीत पाटिल, सब इंस्पेक्टर रमेश साहू,एचआर वर्मा ,सुखेन नायक, एएसआई संतोषी नेताम सहित पुलिस स्टाफ पहुंचे, मिली जानकारी के अनुसार रामसागर पारा वार्ड निवासी फुलकेसरी कुर्रे 34 वर्ष नगर निगम में डोर टू डोर कचरा कलेक्शन में काम करती थी,2 दिन पहले उसके पति ने एक अन्य महिला को पत्नी बना कर ले आया,फुलकेसरी अपने तीन बच्चों को मायके में छोड़कर आ गई,अपने परिचित महिमा सागर वार्ड निवासी तीजबाई के घर आकर रुक गई।

शनिवार सुबह लगभग 6:30 बजे पति प्रमोद आया और अपने पत्नी को मनाने की कोशिश किया। नही मानने पर कमरे में हंसिया और सील पत्थर से उसकी हत्या कर दी, जाकर इसकी सूचना थाने में दी,मौके पर पुलिस पहुंचकर शव पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, वही इस मामले में सिटी कोतवाली प्रभारी ने बताया कि आरोपी प्रमोद 36 वर्ष को हिरासत में लेकर धारा 302 के तहत कार्रवाई की जा रही है।

You cannot copy content of this page