नाली निकासी व बिजली की समस्या को लेकर सौंपा गया ज्ञापन

बालोद। बालोद शहर के वार्ड 19 के लोगों ने कांग्रेस कमेटी छत्तीसगढ़ खेलकूद प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव अजय यादव के नेतृत्व में वार्ड में नाली निकासी व बिजली की समस्या को लेकर ज्ञापन सौंपा। नाली निकासी के संबंध में कहा गया है कि वार्ड में बुढ़ापारा वार्ड 19 में पूर्व में से नाली निर्माण हेतु आवेदन दिया गया है। वर्तमान में नल पाइप सीसी रोड बना हुआ है। पूर्व में दो-तीन घर द्वारा नाली निकासी हेतु जगह रिक्त है। इसके बाद वर्तमान में हरीश साहू द्वारा भवन निर्माण में पश्चिम दिशा में नाली का स्थान रिक्त नहीं है। साथ ही रास्ता 7 फीट चिन्हित है व बीच में बिजली पोल भी लगा हुआ है। जिससे कॉलोनी में बसे घरों का गंदा पानी निकासी की समस्या बनेगी। इसका निराकरण किया जाए। तो वहीं वार्ड में दो-तीन माह से विद्युत लोड कम होने की शिकायत भी वार्ड वासियों ने की। जिसमें कहा गया है कि घरों में ठीक से बिजली उपकरण तक नहीं चल पा रहे हैं और भी कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। बिजली की सप्लाई व्यवस्था सही नहीं है। इससे पानी की समस्या तक होने लगी है। बिजली दफ्तर व नगर पालिका दोनो जगह ज्ञापन देने के लिए अजय यादव(प्रदेश सचिव)प्रदेश कांग्रेस कमेटी खेलकूद प्रकोष्ठ,राजेश सोनी पूर्व (एल्डरमेन) नगर पालिका बालोद ,राधिका गंधर्व, लता सोनकर,मथुरा बाई, विकास शर्मा,प्रमिला,कृष्णा सोनी,जीवराखन वर्मा, इम्तियाज सहित अन्य पहुंचे थे।

You cannot copy content of this page