स्वर्गीय राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर मास्क, सूखा राशन, सेनीटाइजर, भाप मशीन और दवाई कीट का किया गया वितरण
डौंडीलोहारा। स्वर्गीय भारत रत्न राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर द्वितीय सोपान में छत्तीसगढ़ शासन के नगरी निकाय मंत्री शिव कुमार डेहरिया और बालोद जिले के प्रभारी मंत्री अमरजीत सिंह भगत एवं महिला बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया के निर्देश पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में मंत्री प्रतिनीधि अनिल लोढा के सानिध्य में और श्रीमती लोकेश्वरी गोपी साहू अध्यक्ष नगर पंचायत डौंडीलोहारा व गोपाल प्रजापति अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी डौंडीलोहारा की उपस्थिति में मास्क ,सैनिटाइजर ,राशन किट का वितरण महिला बाल विकास विभाग कार्यालय में आगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को एवं नगर पंचायत डौंडी लोहारा एसएलआरएम मनी कंचन सेंटर में महिला स्व सहायता समूह के दीदियों ,कोरोना वॉरियर्स साथियों को वितरण किया गया।
कोविड सेंटर बटेरा में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चंद्रप्रभा सुधाकर के उपस्थिति में फल वितरण किया गया। शासकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मितानिन दीदियों को दवाई कीट उपलब्ध कराई गई और यूथ कांग्रेस द्वारा सभी जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में भाप मशीन सैनिटाइजर व फल का वितरण किया गया। श्रीमती लोकेश्वरी गोपी साहू अध्यक्ष नगर पंचायत डौंडीलोहारा के साथ छत्तीसगढ़ शासन के महत्वकांक्षी गोधन न्याय योजना एवं वर्मी कंपोस्ट निर्माण कार्य का एस एल आर एम ,मनी कंचन सेंटर में जाकर सभी जनप्रतिनिधियों नगर पंचायत के मुख्य नगर पालिका अधिकारी, सब इंजीनियर एवं अन्य कर्मचारियों के उपस्थिति में गोधन न्याय योजना का निरीक्षण कर जानकारी एवं जायजा लिया गया। इस बीच मंत्री प्रतिनिधि अनिल लोढा, श्रीमती लोकेश्वरी गोपी साहू अध्यक्ष नगर पंचायत डौंडीलोहारा और राज्य शासन के प्रतिनिधि एल्डरमैन हस्तीमल सांखला ने मुख्य नगरपालिका अधिकारी मनीष गायकवाड और सब इंजीनियर भानु प्रकाश घोष, पंकज चंद्राकर, को मनी कंचन के बाउंड्री वॉल जर्जर स्थिति में हैं उसे पूरा करने और अन्य जो कमियां हैं उसे दूर करने के निर्देश दिए। इस दौरान मुख्य नगरपालिका अधिकारी ने बताया की छत्तीसगढ़ शासन के गोधन न्याय योजना के अंतर्गत गोबर खरीदी बिक्री उससे बनाया गया। खाद लकड़ी व अन्य उत्पाद जानकारी दिए। आगे उन्होंने बताया की आम नागरिकों को शासन के महत्वकांक्षी इस योजना से आर्थिक लाभ हो रहा है और नगर पंचायत द्वारा गोबर खरीदी की जा रही है। आगे अन्य उत्पाद भी बनाकर बाजार में महिला स्व सहायता समूह के माध्यम से लाया जाएगा। पूर्व में गोबर से बनाया गया दीया मार्केट में उपलब्ध कराया गया था और शव गृह में गोबर से बने लकड़ी जरूरतमंदों को उपलब्ध कराया जाता है। इस कार्यक्रम के दौरान मंत्री प्रतिनिधि अनिल लोढ़ा, चंद्रप्रभा सुधाकर अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी श्रीमती लोकेश्वरी गोपी साहू अध्यक्ष नगर पंचायत डौंडी लोहारा ताराचंद लोढा अध्यक्ष जीवन दीप समिति डौंडी डौंडीलोहारा प्रशांत बोकड़े अध्यक्ष जिला युवा कांग्रेस बालोद विद्या शर्मा उपाध्यक्ष नगर पंचायत डौंडीलोहारा ममता शर्मा पार्षद शोहदरा देवांगन पार्षद हस्तीमल सांखला, एल्डरमैन संजय गुप्ता , एल्डरमैन गोपाल प्रजापति अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी डौंडीलोहारा, गोपी साहू अध्यक्ष शहर कांग्रेस कमेटी डौंडीलोहारा, फरीद सिद्दीकी सचिव ब्लॉक कांग्रेस कमेटी डौंडीलोहारा,केशव शर्मा जी ,डोमेंद्र साहसी , कान्हा सिंह टाक ,मेघनाद साहू उपस्थित रहे।