महावीर कोविड सेंटर से डिस्चार्ज हुए लोगों को जनपद सदस्य संजय ने बांटे भाप मशीन व पौधे
बालोद। महावीर कोविड सेंटर डिस्चार्ज हुए सभी पेशेंट को जनपद सदस्य संजय बैस ने भाप मशीन, फेस शील्ड मास्क, सेनेटाइजर और पौधे प्रदान किये। संजय बैस ने अपने उद्बोधन में कहा कि वास्तव में जिले के लिये महावीर कोविड सेंटर वरदान है। यहां पर लगे हुए सभी लोग सेवा भाव से अपना कर्तव्य का निर्वहन कर रहे है। महावीर कोविड के प्रमुख डॉ प्रदीप जैन हम सबके आदर्श और प्रेरणा है। इनसे ही कुछ समाज के लिये सेवा करने की लालसा होती है। मैं हृदय से आभार व्यक्त करता हूं कि मुझे सेवा भावी संस्था में कुछ करने का मौका मिला।
संजय बैस ने कहा कि आज जो डिस्चार्ज हो रहे है कोरेना को मात देकर बाहर है उन्हें मैं बधाई देता हूं और लोगो को जागरूकता का संदेश का आह्वान करता हूं। डॉ प्रदीप जैन ने कहा कि मैं संजय बैस व सभी साथियों का धन्यवाद करता हूं जो महावीर कोविड सेंटर में सेवा भाव की सोच लेकर आये हम सब ऐसी ही एक दूसरे की मदद से ऐसे कोई भी महामारी से जंग जीत सकते है। संजय बैस का आभार व्यक्त करता हूं। इस दौरान डॉ नसीम खान,देवराज जैन, गांधी सिन्हा, हितेश गुप्ता, पुष्पजीत बैस मौजूद रहे।