November 22, 2024

गुजरात से गौरव- बालोद जिले के इस कार वाले गुरुजी के स्टोरी को गुजरात की एडुटर एप ने दिया एडु वारियर के रूप में स्थान, देश के कई राज्यों के लोग लेंगे प्रेरणा

विवेक धुर्वे कार वाले गुरुजी

बालोद। सांकरा ज हायर सेकेंडरी स्कूल में पदस्थ व्याख्याता विवेक धुर्वे पर कुछ माह पहले स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा शॉर्ट मूवी (लघु फिल्म) बनाई गई थी। जो कि कार वाले गुरुजी के थीम पर आधारित थी। दरअसल में मोहल्ला क्लास के दौरान उक्त व्याख्याता अपनी कार से बच्चों को पढ़ाते थे। एक ही समय में भवन के अंदर और भवन के बाहर दो-दो क्लास लगती थी। कार को ही म्यूजिक सिस्टम के जरिए ऐसे डेवलप किया गया था कि वह अस्थाई स्कूल क्लास नजर आता था। इस पहल को शासन द्वारा काफी सराहा गया था। तो वही यह अपनी तरह का एक अलग ही पहल था। इस पहल को अब गुजरात की एक एडुटर ऐप ने सराहा है व कार वाले गुरु जी के नाम से फेमस हुए शिक्षक की इस कहानी को एन एडु वारियर के रूप में स्थान देते हुए प्रकाशित भी किया गया है। जिससे अब कई राज्य के शिक्षक सहित अन्य समुदाय प्रेरणा लेंगे। उक्त कहानी में व्याख्याता विवेक द्वारा किए गए हर तरह के प्रयासों का भी जिक्र किया गया है।

बता दें कि
बालोद जिले के कार वाले गुरुजी की कहानी को गुजरात की Edutor App में STORY OF AN EDUWARRIOR के रूप में चयनित होकर सोशल मीडिया में प्रकाशित हुई है। ये संस्था हर राज्य से शिक्षा जगत में बच्चों के लिए नित्य नए नवाचार करने वाले शिक्षकों के कार्यो को चयनित करके अपने Edutor App में स्थान देते है।उसी के चलते आज विवेक धुर्वे जो कि शिक्षा जगत में अपने नवाचार से नए पहचान बनाने वाले शिक्षको में से एक है। जिन्होंने कोरोना वैश्विक काल मे ऑनलाइन कक्षा के साथ साथ मोहल्ला क्लास से अपने विद्यालय के विद्यार्थियों को पढ़ाई से जोड़े रखा और अपने कार के माध्यम से बच्चों को रोचक ढंग से पढ़ाई करवाते रहे। विवेक धुर्वे ने अपनी कार को ही एक वर्चुअल रूम बना दिया और कार के म्यूज़िक सिस्टम से अनोखे तरीके से पढ़ाई की शुरुआत की। जिसमे एक ही शिक्षक के द्वारा एक समय मे दो कक्षा का संचालन होता रहा। Edutor App में STORY OF AN EDUWARRIOR में विवेक धुर्वे की कार वाले गुरुजी की स्टोरी को स्थान मिला और सभी सोशल वेबसाइट में अपलोड किया गया जो कि बालोद जिले के लिए बहुत ही गौरव की बात है।

क्या है एडुटर ऐप

शिक्षा को समावेशी बनाकर फिर से परिभाषित करने के लिए एजुटर ऐप है और सार्वभौमिक रूप से सुलभ है। Edutor App शिक्षा के लिए एक फ्री-टू-यूज़ ओपन प्लेटफॉर्म है जो दुनिया भर के शिक्षकों और छात्रों को जोड़ता है और निर्बाध रूप से शिक्षण और सीखने के लिए आवश्यक उपकरण प्रदान करता है। Edutor App पर कोई भी शिक्षक सामग्री बना कर अपलोड कर सकता है। अपनी क्षेत्रीय भाषाओं में और कोई भी छात्र पहुंच सकता है और केवल उनका अनुसरण करके शिक्षकों से सीख सकते हैं। यह शिक्षा के लिए एक खुला मंच जो दुनिया भर में अकादमिक समुदाय को जोड़ता है और उन्हें बेहतर शिक्षा परिणामों के लिए प्रयास करने के लिए सशक्त बनाता है।

यह कहानी पेश की है एडुटर ने

कार वाले गुरुजी*

कार के म्युजिक सिस्टम से बच्चों की पढ़ाई 
एडुटर एप ने अपनी कहानी में लिखा है कि
कोरोना काल में जहां सभी दूर शिक्षा रूपी विद्यालय के दरवाजे बंद है वहां शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सांकरा ज के व्याख्याता विवेक धुर्वे  ने नवाचार किया और अपनी कार को ही पढाई का साधन बना दिया और कार के म्यूजिक सिस्टम से अनोखे तरीक़े से बच्चों को शिक्षा प्रदान कर रहे है। जिसमे एक ही समय मे 2 कक्षा का संचालन हो जाता है। कार में एक कक्षा के विद्यार्थी अपनी पढ़ाई संचालित करते थे और मोहल्ला कक्षा में भवन के अंदर दूसरी कक्षा का संचालन किया जाता है। जिससे बच्चों का समय के पहले ही संपूर्ण कोर्स खत्म हो गया था। और उनके द्वारा 5 अप्रेल 2020 से ही बच्चों का नुकसान न हो इसलिए ऑनलाइन कक्षा की शुरुआत कर दी थी। जिसमें कक्षा 12 के वाणिज्य के विद्यार्थियों की कक्षा संचालित होती थी व जिले स्तर पर भी  ऑनलाइन कक्षा का संचालन किया गया।  अपने गाँव के एक सामुदायिक भवन में निरंतर कक्षा का संचालन कर रहे है। जहाँ कोरोना का कहर चारो तरफ मंडरा रहा है वहाँ विवेक धुर्वे ने  आगे बढ़कर बच्चों को पढ़ाने का जिम्मा उठाया। उनकी तरफ से अपने स्वयं के खर्चे से सभी बच्चों को सेनेटाइजर, मास्क व प्रतिदिन पूरे सामुदायिक भवन को सेनेटाइजर किया जाता है। आज ऑनलाइन कक्षा को पढ़ाते 13 माह हो चुका है व मोहल्ला कक्षा को पढ़ाते 10  माह बीत गया है। सम्पूर्ण कोर्स खत्म होने से सभी बच्चों में हर्ष है व सभी बच्चों ने रिविजन शुरू कर दिया है। इस वर्ष अच्छे नम्बरों से पास होना सभी बच्चों का मकसद है।

इनके द्वारा किये गए अन्य कार्य-

1 05 अप्रैल 2020 से लॉकडाउन के समय से कक्षा 12 वी में गए विद्यार्थियों को व्हाट्सअप के माध्यम से ऑडियो,वीडियो,पीडीएफ के माध्यम से पढाई निरंतर जारी।

2 ऑनलाइन जिला स्तरीय क्लास वेबेक्स मीटिंग के द्वारा,विद्यालय स्तरीय कक्षा का ऑनलाइन संचालन।

3 मोहल्ला कक्षा की शुरुआत 7 अगस्त 2020 से जगन्नाथपुर सांकरा कर्मा भवन में निरंतर संचालित।

4 कार वाले गुरुजी अपने कार के म्यूजिक सिस्टम में अपनी आवाज़ के माध्यम से बच्चों को रुचिपूर्ण तरीक़े से पढाई करवाना।

5 मिस्ड कॉल गुरुजी के माध्यम से बिना इंटरनेट के कीपैड मोबाइल में पढ़ाई का संचालन जिसमे बच्चों के द्वारा मिस कॉल किया जाता है उनके मिस्ड कॉल का रिटर्न्स जवाब देकर उनके प्रश्न का उत्तर देते है।

6 कोरोना काल मे बच्चों को समय समय पर मास्क का वितरण करना जिससे कोरोना के संक्रमण को रोका जा सके।

7 कोरोनकाल में कोरोना के प्रति जन समुदाय को जागरूक करना।

8 माता उन्मुखीकरण बच्चों की शिक्षा के लिए माताओं को कोरोनकाल में कैसे बच्चों को पढाई के प्रति जागरूक करना।

9 जिला स्तर में वाणिज्य संकाय में मास्टर ट्रेनर व विषय विशेषज्ञ का कार्य करना।

10 जिला स्तर में कोरोनाकाल में जिलास्तर में मेधावी विद्यार्थियों को वर्ष भर  व्हाट्सएप्प व ऑनलाइन कक्षा के माध्यम से निःशुल्क पढाई की व्यवस्था।

11 निःशुल्क प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करवाना।

12 वर्तमान में 26 मार्च 2021 से कक्षा 11 वी से कक्षा 12 वी में जनरल प्रमोशन से गए बच्चों के लिए ऑनलाइन कक्षा की भी शुरुआत कर दी है जिससे बच्चों का समय पर कोर्स हो।

You cannot copy content of this page