Thu. Sep 19th, 2024

नाई समाज को आर्थिक पैकेज दे सरकार,,, नही तो होगी धरना प्रदर्शन : संतोष कौशिक

बालोद । कोरोना महामारी के चलते लगातार लाकडाउन की स्थिति में सबसे अधिक अगर किसी के ऊपर विपदा व आर्थिक तंगी आई है, तो वो है सेन नाई समाज। पिछले साल तीन महिने सैलून दुकान बंद रही और इस साल भी लगभग डेढ महिने से दुकानदारी बंद करा दी गई है। आर्थिक तंगी की मार से समाज परेशान है। परिवार के जीवकोपार्जन में भयावह समस्या आ रही है। सरकार व जिला प्रशासन से अनेकों बार अनुनय, निवेदन, आवेदन कर थक चुके है। प्रशासन मे बैठे अधिकारीगण व सरकार के मन्त्री विधायक अपने कान में तेल डालकर सो रही है। दिये गये आवेदन को शायद रद्दी मे फेक दी गई है।
सेन समाज के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष पूर्व पार्षद एवं भाजपा शहर महामंत्री संतोष कौशिक ने एक विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि अब और सहा नही जाएगा। सेन समाज का सब्र का बांध टूट गया है। 20 मई तक सरकार नाई परिवार को आर्थिक पैकेज प्रदान करें और सैलून खोलने की अनुमति प्रदान करें अन्यथा सेन समाज सड़क में उतर कर धरना-प्रदर्शन व भूख हड़ताल करेगी।

Related Post

You cannot copy content of this page