बालोद । कोरोना महामारी में क्षेत्र की जनता को मूलभूत आवश्यकताओं एवं सुविधाओं के लिये गुंडरदेही विधायक एवं संसदीय सचिव निरन्तर लगे हुए हैं। इसे क्षेत्र की जनता देख रही हैं। जिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष एवं जिला पंचायत सदस्य चंद्रप्रभा सुधाकर ने कहा कि विधायक एवं संसदीय सचिव के प्रयास से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवरीबंगला में कोविड अस्पताल की सुविधा प्रारंभ हुई है। परिस्थिति के चलते और अन्य क्या सुविधा बढ़ायी जा सकती हैं। इसके लिए जिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष चंद्रप्रभा सुधाकर ने जिले के प्रभारी मंत्री को 24 अप्रेल 2021 को जिले के अस्पताल के सुविधा के लिए 10 नग वेंटीलेटर, 200 नग जंबो ऑक्सीजन सिलेंडर, ऑक्सीजन रिफलिंग प्लांट की मांग किये थे। इसी प्रकार से संसदीय सचिव के द्वारा वेंटिलेटर की व्यवस्था को क्षेत्र के भाजपाई सांसद एवं पूर्व मुख्यमंत्री के नाम का आड़ लेकर वाहवाही लूटी जा रही हैं, जो कि निंदनीय है।
श्रीमती चंद्रप्रभा सुधाकर अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी बालोद के साथ महामंत्री केशव शर्मा, रती राम कोसमा, शम्भू साहू, क्रांतिभूषण साहू, राजेश चौबे, केके राजू चंद्राकर, दुर्गा ठाकुर, दिनेश साहू, भोज राज साहू, संतु पटेल, फैज बख्स, रिजवान तिगाला, प्रवेश जैन, चंद्रहास देवांगन, नमन जैन, लीलाधर साहू, हरिशंकर साहू, उमाशंकर साहू, सलीम खान, भूपेंद्र साहू, चूकेश साहू, सुनील गोलछा, कोदुराम दिल्लीवार, हुमन देशमुख, इंद्रा धनकर, दुष्यंत अमृत, ढलेश्वर अमृत, खिलानन्द ठाकुर, उषा साहू, वागीश बंजारे, संदीप चंद्राकर ने भाजपाइयों के वाहवाही लूटने के प्रयासों की कड़ी निंदा किये हैं।