बालोद। आज ग्राम पंचायत कुसुमकसा में 11 लाख की लागत से नाले की पीचिंग कार्य का भूमिपूजन जनपद सदस्य संजय बैस ने किया । जो ग्रामीणों के बहुत पुरानी मांग थी कि नाले में पीचिंग नही होने से मिट्टी कटता जा रहा था और राहगीरों को समस्या होते जा रही थी। नाले के पीचिंग के साथ साथ नाले का चौड़ीकरण का कार्य भी होगा और उसे सुंदर ढंग से सजा कर सौंदर्यीकरण भी होना है।
भूमिपूजन में सरपंच शिवराम सिन्द्रामे उपसरपंच दीपक यादव उपस्थित रहे। ग्रामीणों को जनपद सदस्य संजय बैस ने कहा कि अभी हमारा देश कोरोना जैसे भयंकर महामारी से गुजर रहे है। इसे हम सभी अपनी सतर्कता से इस जंग को जितना है। आप मास्क और सेनेटाइजर का उपयोग करते रहे और लोगो को टीकाकरण के लिये प्रोत्साहित किये। उन्होंने कहा कि ये गांव हम सबका है इसे सवारने की नैतिक जिम्मेदारी भी हमारी है। सरकार के द्वारा पास हुए काम को अपने घर का काम समझ कर गुणवक्तापूर्वक और अच्छे से करना है ताकि हमारी आने वाली पीढ़ी हम से सीखे। इस भूमिपूजन के अवसर पर इमरान खान, लोकेश सिन्हा, गंगाधर लेडिया, हकीम खान सहित पूरे ग्राम पंचायत के पंच के साथ गणमान्य नागरिक उपस्तिथ रहे।