बालोद । जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री एवं देवरी बंगला के पूर्व सरपंच केशव शर्मा ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवरी बंगला में कोविड सेंटर की स्थापना तथा वहां दो वेल्टीनेटर के लिए विधायक एवं संसदीय सचिव कुंवर सिंह निषाद ने प्रारंभ कराया था। वे स्थानीय अस्पताल में अन्य सुविधाओं के लिए मुख्यमंत्री स्वास्थ्य मंत्री एवं कलेक्टर से लगातार संपर्क बनाए हुए हैं। कुछ तथाकथित भाजपा के लोग घर बैठे इसका श्रेय लेने का प्रयास कर रहे हैं। जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री, लोकसभा कांकेर सांसद एवं भाजपा के कार्यकर्ताओं के द्वारा झूठी वाहवाही लूटने के लिए संसदीय सचिव एवं विधायक गुण्डरदेही द्वारा देवरी अस्पताल में वेंटिलेटर सुविधा के लिए किए गए प्रयासों को अपना बताकर जनता को गुमराह किया जा रहा है।जबकि विधायक कुंवर सिंह निषाद ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव, प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत को जिला बालोद में स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार के लिए पत्र लिखा था। स्वास्थ्य मंत्री एवं जिलाधीश बालोद से लगातार बातचीत के फलस्वरूप देवरी अस्पताल में वेंटिलेटर की सुविधा प्रदान की गई।अभी कुछ दिन पहले मुख्यमंत्री से वर्चुअल बैठक के दौरान जिला बालोद में RTPCR लैब एवं CT SCAN की सुविधा अतिशीघ्र प्रारंभ करने के भी आग्रह किया गया। जिससे कि क्षेत्र की जनता का समुचित ईलाज हो रहा है।
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष चंद्रप्रभा सुधाकर भी जिले के अस्पतालों में लगातार सुविधाओं की मांग कर रही है। केशव शर्मा ने कहा कि कांग्रेस सरकार की कार्ययोजनाओं से बौखलाए भाजपाई अपनी ही पीठ थपथपाकर झूठी वाहवाही लूटने का प्रयास कर रहे है। यही स्थिति प्रधानमंत्री मोदी की है। पिछले छः सात सालों में एक भी ऐसी योजना नहीं लाई जिससे देश का विकास हो सके। यूपीए सरकार द्वारा किए गए कार्यों का केवल उद्घाटन करते रहे।