Sat. Sep 21st, 2024

समूह बीमा (GIS) की दर में 100 % वृद्धि के प्रस्ताव का टीचर्स एसोसिएशन ने किया स्वागत,कर्मचारियों के अभिदान कटौती एवं अनुरूपी बीमा रक्षण राशि के दरों में 1 जनवरी 2021 से वृद्धि का किया जाना है प्रस्तावित

बालोद— छतीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन बालोद के जिलाध्यक्ष दिलीप साहू ने बताया कि छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा,प्रदेश उपाध्यक्ष एवं दुर्ग संभाग प्रभारी विनोद गुप्ता सहित सभी प्रांतीय पदाधिकारियों एवं एसोसिएशन बालोद के जिला पदाधिकारियों ने समूह बीमा की दर में वृद्धि का स्वागत करते हुए बताया कि समूह बीमा कटौती तृतीय श्रेणी का 300 रुपये को बढ़ाकर 600 रुपये व द्वितीय श्रेणी का 360 रुपये को बढाकर 720 रुपये करने का प्रस्ताव छ ग शासन वित्त विभाग को दिया गया है।सेवानिवृत होने पर समूह बीमा में जमा राशि का 70 प्रतिशत राशि के भुगतान का प्रावधान है तथा निधन की स्थिति में अब तृतीय श्रेणी कर्मचारी को 6 लाख व द्वितीय श्रेणी कर्मचारी को 7 लाख 20 हजार का भुगतान 1 जनवरी 2021 से देय प्रतावित है।
ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ शासकीय कर्मचारी समूह बीमा योजना 1985 के अंतर्गत अभिदान एवं अनुरूपी बीमा रक्षण राशि की दरों में वृद्धि करने का आदेश वित्त विभाग कोष लेखा एवं पेंशन द्वारा जारी किया गया है.वित्त विभाग द्वारा जारी आदेश में स्पष्ट है कि छत्तीसगढ़ शासकीय कर्मचारी समूह बीमा योजना 1985 की दरों में 1 जुलाई 2003 से बढ़ोतरी की गई थी तत्पश्चात छठवां वेतनमान लागू होने के पश्चात वर्ष 2017 में छत्तीसगढ़ शासन वित्त एवं योजना विभाग मंत्रालय महानदी भवन नया रायपुर छत्तीसगढ़ के वित्त निर्देश 22/ 2017 आदेश क्रमांक 252/ एल 2015 – 71 – 00406 वित्त /नियम/चार दिनांक 27 मई 2017 के तहत छत्तीसगढ़ शासकीय कर्मचारियों के अभिदान की दरों में 100% की वृद्धि करते हुए प्रति यूनिट की दर से 60 रुपये करने का निर्णय लिया गया है।
वर्तमान में छत्तीसगढ़ वेतन पुनरीक्षण नियम 2017 दिनांक 1 जनवरी 2016 से लागू होने के कारण तथा विभिन्न अधिकारी व कर्मचारी संगठनों के मांग के अनुरूप समूह बीमा योजना अभिदान दरों में वृद्धि किया जाना आवश्यक प्रतीत होता है, अतः पुनः कर्मचारियों के अभिदान कटौती में 100 प्रतिशत की वृद्धि दिनांक 1 जनवरी 2021 से किया जाने का आदेश जारी किया गया है!
छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन बालोद की ओर से जिलाध्यक्ष दिलीप साहू,प्रांतीय संगठन सचिव प्रदीप साहू,जिला संयोजक-बीरबल देशमुख ,रामकिशोर खरांशु,जिला उपाध्यक्ष शिवकुमार शांडिल्य,वीरेंद्र देवांगन ,संतोष देवांगन,कामता प्रसाद साहू,मोहन लाल तारम,जिला सचिव श्री नरेंद्र कुमार साहू,जिला कोषाध्यक्ष पवन कुमार कुम्भकार,जिला मीडिया प्रभारी रघुनंदन गंगबोईर,महासचिव बी एन योगी,शेषलाल साहू,नीलेश देशमुख,राजेश चंद्राकर,संजय ठाकुर ,महामंत्री ईश्वर लाल लेण्डिया,तुकाराम साहू,हल्लू राम सहारे,आनंद गहरवार ,लालमणि साहू,सहसचिव नितीन सोनबरसा,जगत राम साहू,तीरथ राम साहू,अरविंद सोनी,सच्चिदानंद शर्मा ,संगठन मंत्री सुरेश कुमार बंजारे,रिखी ध्रुव ,दुर्गेश कुमार साहू,कुंदन बघेल,अजीत ठाकुर ,संगठन सचिव तरूण कुमार टांडिया ,रोमन साहू,डुलू राम साहू,रामकुमार साव ,धर्मेन्द्र कुमार श्रवण,प्रचार सचिव युवराज गंधर्व ,धनसिंग कौमार्य,नरेंद्र कुमार रजक ,गमनेश्वर तारम,संयुक्त सचिव रामस्वरूप साहू,बालाराम निषाद ,महेंद्र कुमार देशमुख ,शरद यादव ,भरत कृपाल,प्रचार मंत्री ईश्वर बघेल ,रामसिंह ठाकुर ,धनराज साहू,चंद्र शेखर तिवारी,सोमन लाल नागवंशी,जिला सलाहकार केशुरिया सोनकर,रविंद्र बडतिया,जगेश्वर गुरूपंच,हेमलाल सहारे,बिहारी राम खरे,कांतु राम पटेल ,संजय शुक्ला,नंदकिशोर यादव,मिलन सिन्हा,हेमंत कुमार हिरवानी,नरेश नागवंशी,ब्लाक अध्यक्ष बालोद लेखराम साहू,डौंडी ब्लाक अध्यक्ष गजेंद्र रावटे,डौंडीलोहारा अध्यक्ष माधव साहू,गुंडरदेही अध्यक्ष राजेन्द्र देशमुख, गुरूर अध्यक्ष सूरज गोपाल गंगबेर,ललिता यादव प्रांतीय महिला प्रतिनिधि, नीता बघेल जिला प्रतिनिधि सहित महिला मोर्चा के सभी प्रतिनिधियों ने उक्त प्रस्ताव का स्वागत किया है।

By dailybalodnewseditor

2007 से पत्रकारिता में कार्यरत,,,,,कुछ नया करने का जुनून, कॉपी पेस्ट से दूर,,,

Related Post

You cannot copy content of this page