Sat. Sep 21st, 2024

EXCLUSIVE- अजब गजब-लोगों को मास्क का महत्व समझाने के लिए यहां जिला प्रशासन कर रही है फिल्मी डायलॉग पर पोस्टर बाजी, देखिए रोचक तस्वीरें, थप्पड़ से डर नहीं लगता साहब कोरोना से लगता है,,,,,

बालोद। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में लोगों को मास्क का महत्व समझाने के लिए एक अनूठा तरीका निकाला गया है। वह यह कि फिल्मी डायलॉग के जरिए अब लोगों को मास्क का महत्व बताया जा रहा है। जिला कलेक्टर जन्मेजय महोबे के मार्गदर्शन में कोविड-19 नियंत्रण के लिए जुटे हुए अधिकारी और कर्मचारियों ने ऐसे स्केच व पोस्टर तैयार किए हैं, जिसमें चर्चित फिल्मों के डायलॉग को कोरोना और मास्क से जोड़ा गया है।इस डायलॉग के जरिए लोगों को अब लुभावने तरीके से मास्क पहनने जागरूक किया जा रहा है। देखें आखिर किन-किन फिल्मों व डायलॉग पर जिला प्रशासन ने अपनाया है जागरूकता का यह अनूठा तरीका। डायलॉग पढ़कर आपके भी चेहरे पर मुस्कुराहट आ जाएगी तो हंसी न छूट जाए तो क्या कहना,,,,

DAILY BALOD NEWS की भी है अपील-मेरा मास्क,मेरी पहचान

लोगों के बीच जागरूकता बनाए रखने के लिए
DAILY BALOD NEWS की ओर से भी
मेरा मास्क, मेरी पहचान,थीम पर अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें मास्क को लेकर प्रोत्साहित करने वाले लोगों को सामने लाया जा रहा है। जिला प्रशासन की यह मुहिम कई लोगों को मास्क पहनने प्रेरित करेगी। डेली बालोद न्यूज़ भी लोगों से अपील करता है कि सामने त्योहारी सीजन है। पर्व की खुशी में लापरवाही न बरतें और जो दूरी है वह मेंटेन करते रहे। मास्क जरूर पहने। एक लापरवाही कोरोना की ओर ले डूबेगी। जिला प्रशासन के निर्देशों का पालन करते रहें। इस फिल्मी पोस्टर को मनोरंजन ना समझ कर इसकी गंभीरता को समझें और मास्क को अपनी दिनचर्या में शामिल करें।

By dailybalodnewseditor

2007 से पत्रकारिता में कार्यरत,,,,,कुछ नया करने का जुनून, कॉपी पेस्ट से दूर,,,

Related Post

You cannot copy content of this page