Sat. Sep 21st, 2024

बालोद। सरपंच संघ डौंडीलोहारा द्वारा जिले के सभी सरपंचों का प्रतिनिधित्व करते हुए सांसद मोहन मंडावी को सरपंचों के मानदेय व बीमा के संबंध में ज्ञापन सौंपा गया। डौंडीलोहारा ब्लॉक के सरपंच संघ के कार्यकारिणी की बैठक 18 सितंबर को आयोजित की गई थी। जिसमें सरपंचों के कार्य को देखते हुए कई प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किए गए थे। बैठक के जरिए सरपंच संघ ने मांग रखी थी कि सरपंचों को मानदेय ₹20000 व यात्रा भत्ता ₹5000 दिया जाए। सरपंचों के काल कार्य पूर्ण होने के बाद पेंशन दिया जाए। सरपंचों के कार्यकाल तक ₹20 लाख दुर्घटना बीमा शासन द्वारा कराया जाए। पंचों को मानदेय ₹2000 दिया जाए। उक्त बैठक में लिए गए चार प्रस्ताव का ज्ञापन तैयार करके सांसद मोहन मंडावी को सौंपा गया है। इस दौरान प्रमुख रुप से अध्यक्ष पोषण लाल देवांगन, सचिव संतराम तारम, कोषाध्यक्ष संतराम पिस्दा सहित अन्य साथी मौजूद रहे।

Related Post

You cannot copy content of this page