दल्लीराजहरा । कैबिनेट मंत्री श्रीमती अनिला भेड़िया ने आज दल्ली राजहरा पहुंचकर नगर में कोरोना संक्रमण के रोकथाम हेतु चल रहे कार्यों का समीक्षा किया साथ ही उन्होंने टीकाकरण केंद्रों व कोविड केअर सेंटर का निरीक्षण किया। कोविड संक्रमण के रोकथाम एवं मरीजों के इलाज को लेकर दल्लीराजहरा में चल रहे कार्ययोजनाओं से नगर पालिका अध्यक्ष श्री शीबू नायर जी द्वारा केबिनेट मंत्री को अवगत कराया गया। केबिनेट मंत्री ने नगर के बीएसपी हॉस्पिटल में चल रहे 18 से 44 वर्ष आयुवर्ग के नागरिकों के कोविड-19 टीकाकरण अभियान का निरीक्षण किया एवं नागरिकों को अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए टीका लगवाने का अपील किया। जिसके पश्चात एकलव्य विद्यालय एवं लाल मैदान स्थित कोविड केयर सेंटर में कोरोना संक्रमित मरीजों से मुलाकात कर उनका कुशलक्षेम जाना एवं फल वितरण किया। कोविड केयर सेंटर में व्यवस्थाओं का जायजा लिया और कोरोना संक्रमित मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।
निरीक्षण के दौरान नगर पालिका अध्यक्ष शीबू नायर, विधायक प्रतिनिधि पीयूष सोनी, अनिल लोढ़ा, ब्लॉक कांग्रेस राजहरा के अध्यक्ष अशोक बाम्बेश्वर, डौंडी के अध्यक्ष कोमेश कोर्राम, पार्षद स्वप्निल तिवारी, युवा नेता रविकांत देशमुख सहित अन्य जनप्रतिनिधि व प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे।