बालोद । प्रदेश साहू संघ रायपुर के वर्चुअल बैठक में जिला साहू संघ बालोद के वर्तमान कोरोना काल में की जा रही जन कल्याणकारी कार्यों के संबंध में चर्चा हेतु बैठक में सहभागिता देकर बालोद जिला के गतिविधि के बारे में प्रदेश को जानकारी दिया गया।
वैश्विक महामारी कोरोनावायरस संकट से पूरी दुनिया चिंतित है और शासन प्रशासन के साथ सभी वर्ग समाज अपनी अपनी सहभागिता निभाने हेतु अथक प्रयासरत है। इसी कड़ी में प्रदेश साहू संघ रायपुर की ओर से आज दिनांक 12 मई 2021 को 12:00 बजे समाज की प्रदेश स्तरीय वर्चुअल बैठक आयोजित की गई थी जिसकी अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष अर्जुन हिरवानी एवं संचालन सांतनु साहू के द्वारा किया गया। इस बैठक में समस्त जिला प्रतिनिधि के द्वारा अपने-अपने जिला में संक्रमण काल में जल कल्याण के लिए चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी दी।
बैठक में जिला साहू संघ धमतरी के द्वारा किए जा रहे संकटकालीन जनकल्याणकारी कार्यक्रम जो पूरा प्रदेश भर के लिए रोल मॉडल बना हुआ है। एंबुलेंस के साथ नि:शुल्क क्वारंटाइन सेंटर, नि:शुल्क दवाई, नि:शुल्क ऑक्सीजन व्यवस्था की प्रदेश अध्यक्ष सहित बैठक में उपस्थित सभी लोगों ने तारीफ करते हुए सभी जिला में लागू करने हेतु विचार विमर्श किया गया। इसी बैठक में है जिला बालोद की ओर से अंकेक्षक रघुनंदन गंगबोईर ने प्रदेश को जिले में चलाए जा रहे कार्यक्रम के बारे में बताया कि टीम साहू समाज बालोद के 5 स्वप्रेरित उत्साही युवाओं के द्वारा व्हाट्सएप सोशल मीडिया के माध्यम से कोरोना काल से निपटने हेतु जीवन रक्षक सामग्री की व्यवस्था के लिए राशि संग्रहण किया जा रहा था, जिसे जिलाध्यक्ष किशोरी लाल साहू के नेतृत्व में आयोजित जिला स्तरीय वर्चुअल बैठक के माध्यम से वृहद रूप दिया गया, जिसके परिणामस्वरूप पिछले दिनों जिला कलेक्टर बालोद जन्मेजय महोबे को दो ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन, 8 ऑक्सीजन सिलेंडर, 20 ऑक्सीजन के कोरोनावायरस के सहायतार्थ भेंट किया गया तथा तहसील गुंडरदेही की ओर से 10 ऑक्सीजन सिलेंडर तहसील के खल्लारी स्थित कोविड-19 भेंट किया गया तथा प्रत्येक तहसील स्तर पर ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन रखकर कोविड-19 से जंग लड़ने में लोगों की मदद करने के लिए की गई बातों को बताया गया, जिसका प्रदेश अध्यक्ष सहित समस्त प्रदेश पदाधिकारी एवं जिला अध्यक्षों ने सराहना की। उपरोक्त प्रदेश स्तरीय वर्तुअल बैठक में जिलाध्यक्ष किशोरी साहू के निर्देशन में जिला से अजीत साहू, तोमन साहू, अजय साहू, रघुनंदन और गंगाधर सोनबरसा सम्मिलित हुए।