बालोद । संकुल केन्द्र बालोद के संकुल प्रभारी एवं शासकीय बुनियादी पूर्व माध्यमिक शाला बालोद के प्रधान पाठक श्री प्रकाश चंद केसरिया अब हमारे बीच नहीं रहे। शिक्षा के क्षेत्र में हमेशा ही अग्रिम पंक्ति में रहने वाले केसरिया जी के आकस्मिक निधन से शिक्षा जगत में शोक व्याप्त है। विदित हो कि विगत 9 मई को हम सबके प्रिय शिक्षक प्रकाश चंद केसरिया इस दुनिया को अलविदा बोल गए। शिक्षा जगत एवं छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ के लिए केसरिया का निधन अपूर्णीय क्षति है। प्रकाशचंद केसरिया की शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान रहा है, संकुल समन्वयक एवं संकुल प्रभारी के रूप मे किए गये कार्यों को कभी विस्मृत नही किया जा सकता।
छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ विकासखण्ड बालोद के अध्यक्ष भी रहे और संगठन को मजबूत करने में महती भूमिका निभाते रहे है। कोरोना महामारी संकटकाल और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों के कारण शिक्षक संघ के लोग एक साथ आकर अपनी संवेदना भी व्यक्त नहीं कर सकते। कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ बालोद ईकाई नें वर्चुअल शोक सभा का आयोजन किया। इस वर्चुअल शोक सभा में छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ जिला बालोद के अध्यक्ष वाईके दिल्लीवार, जिला संगठन मंत्री विष्णु सिंह ठाकुर, छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ बालोद इकाई के अध्यक्ष डीआर साहू, छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ के प्रमुख पदाधिकारीगण व्याख्याता आरके मंडावी, व्याख्याता केके तारम, प्रधानाध्यापक आरएस मिश्रा, प्रधानाध्यापक अजयनाथ योगी, प्रधानाध्यापक भोलाराम साहू, प्रधानाध्यापक छगन पटेल, प्रधानाध्यापक एनके यादव ने ऑनलाइन वर्चुअल सभा में अपने-अपने शोक संवेदना व्यक्त कर श्रद्धांजलि दी। यह जानकारी नंदकिशोर यादव प्रधान पाठक शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला नेवारीकला ने दी।