कोरोना से जंग जितने वालों को यहां युवा दे रहे तोहफे में पौधे ताकि घर जाकर वे ऑक्सीजन का महत्व न भूले
बालोद। जैन समाज के युवा कोरोना से जंग जितने वालों को पौधे गिफ्ट कर रहे हैं ताकि उन्हें याद रहे कि ऑक्सीजन कितना जरूरी है और उसके लिए पौधे लगाना भी। ऑक्सीजन को बनाये रखना एक बड़ी चुनौती है। ऐसे में जैन युवा शक्ति के सदस्यों द्वारा एक मुहिम छेड़ी गई और वो निरंतर बरकरार है। युवाओ द्वारा भविष्य में ऐसी चुनौती से पार पाने अभी से ही एक अभियान में जुट गए है। दरअसल में उनके द्वारा कोरोना से पीड़ित मरीजो को स्वस्थ होकर लौटने के दौरान एक एक पौधा वितरण किया जा रहा है और लोगो को पेड़ का महत्व समझाया जा रहा है। इस कार्य से और भी लोग प्रेरणा ले रहे। दुर्ग रायपुर की भी संस्था यहाँ कार्य में जुड़ रही।
इसके अलावा बढ़ती गर्मी और कोरोना काल के बीच जैन युवा शक्ति के सदस्य जीवदया की अनूठी मिसाल पेश कर रही है। शहर में आवारा घूम रहे मवेशियों के लिए चारा, चिड़ियों के लिए सकोरा एवम हर वार्ड में जीवो के लिए कोठना रखने की परंपरा ये युवा निभा रहे हैं। इसके लिए बाकायदा हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है। जिस पर कोई भी व्यक्ति फ़ोन कर अपने घर के सामने कोटना चारा ले सकते और युवा उन्हें उप्लब्ध करवा रहे।
जहाँ कोरोना जैसे महामारी ने हाहाकार मचा रखा है वहाँ यहाँ के युवा जीव जंतु को निरंतर एक माह से जब से लॉकडाउन पुनः लगा है, हरा चारा, रोटी, गुड़ आदि खिला रहे और उनकी भूख मिटा रहे है। जैन युवा शक्ति के सदस्यों द्वारा प्रतिदिन सोशल डिस्टेंस बना कर दो चार सदस्यों द्वारा अलग अलग वाहन का उपयोग कर जीवदया का कार्य शहर में हर वार्ड मैं रोड जैसे सदर बाजार, मधु चौक, रेलवे स्टेशन, जय स्तम्भ चौक, गंज पारा, सीकरी पारा, बुधवारी बाजार, नया पारा आदि हर गली रोड़ में बैठे जीव जंतु को भोजन करवाया जा रहा।
इसीतरह अब जैन युवा शक्ति बालोद द्वारा अब लोगो को कोविड का टीका लगवाना के लिए सोशल मीडिया के माध्यम से प्रेरित भी किया जा रहा है। लोगो को जानकारी दी जा रही टीकाकरण केंद्र के बारे में और साथ में कौन कौन से डॉक्यूमेंट लेकर जाना है टिका लगवाने हेतु । इस माध्यम से लोगो मे जागरूकता लाने का प्रयाय किया जा रहा है।