November 22, 2024

अरे ये क्या,,,,लॉकडाउन की आड़ में चोरी चुपके ले जा रहे थे 84 हजार का जर्दा, गुंडरदेही पुलिस ने चेकिंग में पकड़ा

बालोद
कोरोना वायरस संक्रमण के रोकथाम व नियंत्रण हेतु जिला बालोद में लागू सम्पूर्ण लॉक डाउन के मद्देनजर रविवार को गुंडरदेही पुलिस पेट्रोलिंग पार्टी के द्वारा बेवजह घूमने वालो पर रोक टोक एवं वाहनों की चेकिंग की का रही थी। इस दौरान दुर्ग से धमतरी की ओर जा रही अल्टो वाहन क्रमांक CG 07 2605 को धमतरी चौक में रोककर चेक करने पर अवैध रूप से 12 बोरी जर्दायुक्त पान बाग मसाला, जुमला 785 पैकेट, कीमती लगभग 84680 रुपया बरामद किया गया। जिस सम्बन्ध में चालक तामन लाल साहू पिता पुनीत राम साहू उम्र 31 साल,पता-ग्राम दोहरागहन्न थाना- रानीतराई,जिला दुर्ग से वैध दस्तावेज पेश करने नोटिस दिया गया। चालक के द्वारा वैध दस्तावेज प्रस्तुत करने में सक्षम नही होने पर उक्त 12 बोरी जर्दा युक्त गुटखा को ,धारा-102 जा. फौ. के तहत जप्त किया गया है और अग्रिम कार्यवाही हेतु संबंधित विभाग को भेजी जा रही है। उक्त कार्यवाही में प्रशिक्षु DSP श्री विनय साहू ,सउनिन दुर्जन लाल रावटे ,प्रधान आरक्षक 358 लक्ष्मण नवरंगे (या.),आरक्षक 96 परवीन सोनी सैनिक 119 साधु राम का सराहनीय योगदान रहा।

You cannot copy content of this page