डौंडी । वनांचल के शासकीय प्राथमिक शाला पटेली में पदस्थ सहायक शिक्षक 39 वर्षीय कुलेश्वर सिंह ठाकुर का 7 मई को आकस्मिक निधन हो गया।
ग्राम पेंड्री निवासी उनके परिजनों एवम मित्रों ने बताया कि कुछ दिन से अस्वस्थ चल रहे थे। वे 15 दिन पहले अपने ससुराल बनगाँव (मालीघोरी) शादी समारोह में सम्मिलित होकर आए थे और हल्की सर्दी खांशी से ग्रसित थे। मगर इलाज के दौरान वे ठीक हो गए थे। इसी बीच कोरोना जांच भी कराया गया था, जिसमें उनका रिपोर्ट निगेटिव आया था। लेकिन निधन के 2 दिन पूर्व अचानक शरीर कमजोर होने लगे और धड़कने तेज हो गई, सांस लेने में दिक्कत होने लगी और आनन फानन में इलाज के लिए दल्ली के शहीद हॉस्पिटल ले जाया गया, जहाँ डॉक्टर ने जांच कर मृत घोषित कर दिया।
इस दुखद घटना से ग्राम पेंड्री व संकुल पटेली में शोक की लहर है। इनके कार्य सामाजिक व शैक्षिक जगत में अतिविशिष्ट थे। समायोजन के पूर्व कन्या प्राथमिक शाला पटेली के प्रभारी भी थे। ठाकुर जी हमेशा सहयोग की भावना से कार्य करते थे। नवयुवकों को रोजगार विज्ञापनों से अवगत कराते थे और आगे बढ़ने की प्रेरणा देते थे। शिक्षक संगठन में भी इनका नेतृत्व बहुत सराहनीय और सफल था।
इस घटना से संकुल प्राचार्य जेएल भुआर्य, संकुल समन्वयक बीएम साहू , स्टाफ के शिक्षक डीएल यादव, एसआर ठाकुर, आरए नेताम, संस्था प्रमुख सन्ध्या कुलदीप समेत समस्त विद्यार्थी शोकाकुल परिवार एवं समस्त ग्रामवासी स्तब्ध है और मृतात्मा की शांति की कामना करते हैं।