छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार राजनीति बंद कर पात्र लोगों को तत्काल टीकाकरण करें – शहर युवा मोर्चा बालोद
बालोद। भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा आज पूरे प्रदेश में जो 18 वर्ष से 44 वर्ष के लोगों के टीकाकरण पर जो राजनीति जो अमीरी गरीबी का खेल भूपेश बघेल सरकार कर रही है, उसके विरोध स्वरूप आज युवाओं द्वारा काला दिवस मनाया गया। युवा मोर्चा शहर बालोद द्वारा प्रदेश के निर्देश के अलावा एक अनूठे अंदाज में युवाओं के लिए विरोध प्रदर्शन किया गया। जिसमें युवाओं ने काले वस्त्र का धारण कर, अपने मुख में काली पट्टी बांधकर, काले फुग्गे को उडा कर विरोध किया और बताना चाहा कि इतना गुस्सा छत्तीसगढ़ के युवाओं के अंदर इस विषय को लेकर है कि तत्काल प्रभाव में आपने वैक्सीनेशन की व्यवस्था नहीं की और टीकाकरण को चालू नहीं किया, तो इससे कड़ा रुख आपको देखने को मिल सकता है।
युवा नेता कमलेश वाधवानी ने बताया कि पूरे देश में आज टीके को लेकर उत्साह है युवाओं में और हर राज्य में टीकाकरण हो रहा है, मगर यह सरकार इस विषय पर राजनीति कर रही है। हाईकोर्ट के फटकार के बाद टीकाकरण करने की व्यवस्था बनाने की जगह नए नियम लाने पर विचार कर रही है। युवा मोर्चा ने आज पूरे प्रदेश में इस विषय को लेकर सरकार को चेतावनी के लिए काला दिवस के रूप में मनाया है।
युवा नेता अजय बाफना ने कहा कि जो व्यवस्था पूर्व में 45 वर्ष से अधिक लोगों के लिए बनी हुई थी। वही व्यवस्था भी बनानी थी। मगर सरकार ना वैक्सीनेशन को लेकर गंभीर है, ना वे वैक्सीनेशन खरीदने का कोई रिकॉर्ड जनता के सामने रख रही है और लोगों को मरने के लिए बीच मझधार पर छोड़ दी है। आज छत्तीसगढ़ का युवा इस विषय को लेकर आक्रोशित हैं और आज शहर युवा मोर्चा ने एक अलग अंदाज में विरोध कर बताया है कि अगर तत्काल प्रभाव में आपने युवाओं को टीकाकरण नहीं किया तो इसका खामियाजा आपको भुगतना पड़ेगा।
युवा नेता सुप्रीत शर्मा ने कहा कि सरकार का यह तानाशाही रवैया लोगों की जान के साथ खेल रहा है क्योंकि वैज्ञानिकों ने भी कहा है कि वैक्सीनेशन ही एक सहारा है कोरोना से बचने का, परंतु यह सरकार क्यों बेतूके निर्णय ले रही है। लगातार हम लोग इस विषय में सरकार को उनके निर्णय पर पुनर्विचार करने के लिए दबाव डाल रहे हैं। यहां हमारा तीसरा आयोजन है, 3 दिनों में शायद अब सरकार जागे।
शहर युवा मोर्चा के नेता समीर खान ने बताया कि जब से छत्तीसगढ़ में यह सरकार आई है। युवा अपने आप को ठगा महसूस कर रहा है। ऐसे अनेक विषय हैं, परंतु इस विषय को ना बोलते हुए आपको बताना चाहूंगा कि हमेशा अपने कार्यों का केंद्र के ऊपर दोषारोपण कर देना, इस भूपेश सरकार की फितरत रही है, सिवाय किसानों पर राजनीति, गरीबों पर राजनीति कांग्रेसियों का मुख्य उद्देश्य रहा है। आज लोगों के जीवन के साथ यह भूपेश बघेल और उसकी पूरी सरकार राजनीति कर रही है। मैं सरकार की कठोर शब्दों में निंदा करता हूं और मांग करता हूं कि जल्द से जल्द आपने इस विषय पर सही और उचित कदम नहीं उठाया, तो युवा मोर्चा आक्रोशित होकर आप को मुंहतोड़ जवाब देगा।
शहर के इस विरोध प्रदर्शन को सफल बनाने के लिए भाजपा जिला अध्यक्ष कृष्णकांत पवार, शहर भाजपा के अध्यक्ष सुरेश निर्मलकर, युवा मोर्चा के पूर्व जिला अध्यक्ष अमित चोपड़ा, युवा मोर्चा के राजीव शर्मा, भाजपा शहर मंत्री कमल पंपालिया, अजय बाफना, कमलेश वाधवानी, गिरजेश गुप्ता, समीर खान, सुप्रीत शर्मा, सचिन योगी, राहुल साहू, मनीष माधवानी, कमल बजाज, चेतन निमलकर, एवन साहू आदि कार्यकर्ताओं ने अपनी सहभागिता दी।