Sat. Sep 21st, 2024

विश्व विद्यार्थी दिवस पर छत्तीसगढ़ शिक्षक महासंघ ने बढ़ाया बच्चों की रचनात्मकता

डौंडीलोहारा । छत्तीसगढ़ शिक्षक महासंघ डौंडीलोहारा के द्वारा पूर्व राष्ट्रपति डॉ. अब्दुल कलाम आजाद की जन्म जयंती “विश्व विद्यार्थी दिवस” पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। उनकी उपलब्धियों को रेखांकित करते हुए कोरोना काल में शिक्षकों व बच्चों के लिए वेबीनार का आयोजन किया गया।
वैश्विक महामारी कोरोना के कारण शाला बंद होने से बच्चे भी घरों मे बंद है, ऐसे में उनको तनाव और अवसाद से दूर करने के लिए लगातार विभिन्न रचनात्मक आयोजन किया जा रहा है। इसी तारतम्य मे छत्तीसगढ़ शिक्षक महासंघ डौडीलोहारा द्वारा “शिक्षा हित, छात्र हित और राष्ट्रहित” के लक्ष्य को साकार करते हुए बालक, पालक, व शिक्षको को एक कड़ी मे जोड़ने का लगातार प्रयास किया जा रहा है। कार्यक्रम का प्रारंभ पीलुराम साहू द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत किया गया, तत्पश्चात राजगीत तृप्तिलता ठाकुर द्वारा धुन का संयोजन कर गायन किया गया।

वेबिनार में मुख्य अतिथि आरपी यादव के स्वागत के लिए सुश्री शार्वा ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। तदुपरांत कार्यकम के मुख्य अतिथि आरपी यादव (टी.आई.) डौंडी लोहारा को महासंघ के जिला उपाध्यक्ष खेमन्त साहू व दीपक बड़तिया द्वारा कोरोना काल में लगातार कार्य करने के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में बच्चों के हित मे महासंघ के प्रयास को सराहा। कार्यक्रम को गति देते हुए कादम्बिनी यादव ने रूपरेखा बताते हुए जानकारी दिया कि आज के निबंध प्रतियोगिता में प्राथमिक, माध्यमिक, उच्चतर तीनों स्तर के 150 छात्र छात्राओं ने भाग लिया। जिसके निर्णायक क्रमशः प्राथमिक स्तर पर – श्री द्रोण शार्वा (मा.शाला चिचबोड गुण्डरदेही), माध्यमिक स्तर पर- गजेंद्र पुरी गोस्वामी (शा.उ.मा.वि.खरथुली), हायर सेकेण्डरी स्तर – घनाराम देशमुख (शा.उ.मा.वि.सुंदरा) थे।

निर्णायक देशमुख द्वारा बच्चों के निबंधों का वाचन करते हुए बच्चे हमारी उम्मीदों से कहीं अधिक बढ़ चढ़ कर प्रयास किए है, पर चर्चा की और उन्होंने एक विशेष बच्चे जिसने 30 पन्नों का निबंध लिखा व कोरॉना के सभी आयामों को बड़ी गहराई से बताया है, को चिन्हांकित किया।

आगे परिणामों की घोषणा किया गया जिसमें :-
प्राथमिक स्तर पर
प्रथम- कु. हर्षिता यादव, महावीर जैन स्कूल बालोद
द्वितीय- निखिल पटेल, आनंद पब्लिक स्कूल डौंडीलोहारा

माध्यमिक स्तर पर
प्रथम – मृणाल सिन्हा, आनंद पब्लिक स्कूल डौंडीलोहारा
द्वितीय – कु. प्रियंका जैन, महावीर जैन स्कूल बालोद

हायर सेकेंडरी स्तर पर
प्रथम – कु. सुहानी यादव
द्वितीय – कु.करुणा साहू, आनंद पब्लिक स्कूल डौडीलोहारा

इस कार्यक्रम की अध्यक्षता खेमंत साहू (जिला उपाध्यक्ष, छ.ग. शिक्षक महासंघ) द्वारा किया गया। उन्होने अपने उद्बोधन में बच्चों को जीतने के जगह, प्रतिभागी होकर उसका आनंद लेने की बात कही। कार्यक्रम का सफल संचालन कादम्बनी यादव (व्याख्याता) व जयकांत पटेल (व्याख्याता) जी ने किया। आभार प्रदर्शन अनिल दिल्लीवार (अध्यक्ष छत्तीसगढ़ शिक्षक महासंघ ब्लाक डौडीलोहारा) द्वारा किया गया।

इस आयोजन का संयोजक एवं कार्यक्रम के शिल्पकार एनुका शार्वा (व्याख्याता, शा.क.उ.मा.वि. डौडीलोहारा) रही। कार्यक्रम को सफल बनाने में साक्षी, वीरेन्द्र कुमार देशलहरे, आशीष कुलदीप, टोमन मालेकर, संगीता दीवान, धारणी सोरी, वीणा ठाकुर, लता साहू, कुलेश्वर ठाकुर, मोहम्मद निसार, थानेश्वर साहू, ढालसिंह डडसेना, मनोज कुमार, नोम साहू, सुनीता साहू का विशेष सहयोग रहा।

Related Post

You cannot copy content of this page