Sat. Sep 21st, 2024

बालोद । अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का दो दिवसीय प्रदेश कार्यसमिति बैठक विगत दिनों भाठापारा रायपुर में संपन्न हुआ, जिसमे उद्घाटन सत्र मे विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री प्रफुल्ल अकांत व क्षेत्रीय संगठन मंत्री चेतस सुखाड़िया तथा प्रदेश संगठन मंत्री आदिसेषु व प्रदेश मंत्री शुभम जायसवाल उपस्थित रहे। उद्घाटन सत्र मे सर्वप्रथम कोरोना महामारी में कोरोना वारियर जो अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए स्वयं कोविड-19 का शिकार हो गये, जिससे उनका आकस्मिक निधन हो गया, उन सभी वारियर को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी।
इस बैठक मे विद्यार्थी परिषद छत्तीसगढ़ प्रांत की आगामी कार्ययोजना तथा रूपरेखा बनायी गयी। इस दो दिवसीय प्रदेश कार्यसमिति बैठक में संगठन का विस्तार किया गया, जिसमे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बालोद जिला के जिला संयोजक सुमित कौशिक को नियुक्त किया गया।
बालोद जिला संयोजक के घोषणा होते ही जिले के अंतर्गत आने वाली सभी इकाई के अभाविप कार्यकर्ताओं मे हर्ष की लहर दौड़ गई। जिला संयोजक सुमित कौशिक ने कहा कि हमारी सबसे पहली प्राथमिकता कार्यकर्ताओं का सम्मान है तथा छात्रहित व समाजहित के लिए हम सभी को मिलकर कार्य करना होगा।

Related Post

You cannot copy content of this page