Sat. Sep 21st, 2024

World Mental Health Day के अवसर पर छ.ग. विज्ञान सभा बालोद इकाई द्वारा किया गया ऑनलाइन वेबिनार का आयोजन, विशेषज्ञों ने बताए मानसिक रूप से स्वस्थ रहने के तरीके

कोरोना काल में मानसिक स्वास्थ्य एवं सावधानियां, किस तरह हम अपने आप को मानसिक रुप से स्वस्थ रख सकते है? इन विषयों पर हुई चर्चा

बालोद । छत्तीसगढ़ विज्ञान सभा जिला इकाई बालोद द्वारा विगत दिनों World Mental Health Day के अवसर पर ऑनलाइन वेबिनार का आयोजन किया गया। जिसमें विशेषज्ञों द्वारा मानसिक रूप से स्वस्थ रहने के तरीके को विस्तार से बताया गया। साथ ही कोरोना काल में मानसिक स्वास्थ्य एवं सावधानियां, किस तरह हम अपने आप को मानसिक रुप से स्वस्थ रख सकते है? इन विषयों पर विस्तार से चर्चा किया गया।

अभी इस वैश्विक महामारी कोरोना में डिप्रेशन में न रह कर अपने आप को स्वस्थ रखने की तरीके सीखने की बात कही गई।

इस अवसर पर चर्चा में भाग लेने वाले प्रमुख वक्तागण निम्न थे :-
1) Ms Dimple Wassan
MS. Psychotherapist & Counselor
Founder & Principal
The Gurukul ( Foundation school)
Director – Oasis Creations

2) Shri Dogendra Singh Parihar
Practitioner in Modern and Holistic Medicine,
Post Graduation in Clinical Psychology,
Primary Care Psychiatrist for NIMHANS Bangalore, Assistant Medical Officer Swami Vivekananda Airport Raipur

3) Shri Lokesh Kumar Parkar
Assistant Medical Officer CHC Nawapara Rajim
Covid Sample Incharge Team B

इस वेबिनार में अरूण साहू, प्राचार्य द्वारा वक्ताओं के उद्बोधन को बहुत ही उपयोगी बताते हुए, मानशिक स्वस्थ पर चर्चा किया गया। श्रवण कुमार यादव ने इसे बहुत ही महत्वपूर्ण विषय और समय के हिसाब से अति महत्वपूर्ण विषय बताया। कार्यक्रम में स्वागत उद्बोधन बीएन योगी, संचालन लोचन देशमुख एवं आभार प्रदर्शन कादम्बिनी यादव द्वारा किया गया।

इस वेबिनार में ऑनलाइन जुड़ कर अनेकों प्रतिभागियों ने लाभ उठाया जिसमें स्कूली बच्चों के साथ साथ शिक्षकों व अभिभावकों ने भी लाभ लिया। वर्तमान परिदृश्य को देखते हुए यह वेबिनार बहुत ही अच्छा था।

Related Post

You cannot copy content of this page