शराब दुकानें बंद तो कोचिए अब महुआ की कच्ची शराब बेच रहे, पुलिस ने धर पकड़ कर की कार्रवाई, जगन्नाथपुर सहित अन्य गांव के कई कोचिये गिरफ्तार, पढ़िए मामला
बालोद। इन दिनों लॉकडाउन में सरकारी शराब दुकान बंद है ऐसे में अवैध रूप से शराब बेचने वाले अब कच्ची महुआ शराब के कारोबार को बढ़ावा दे रहे हैं और वनांचल से कच्ची शराब लाकर शहर सहित ग्रामीण क्षेत्र में बेच रहे हैं। इस पर पुलिस प्रशासन की भी नजर बनी हुई है और मौका देखकर धरपकड़ कार्रवाई की जा रही है। इस क्रम में बालोद जिला पुलिस द्वारा बालोद व गुरुर थाना क्षेत्र में धरपकड़ की कार्रवाई की गई। जिसमें कई कोचिये पकड़े गए। बालोद ब्लॉक के ग्राम जगन्नाथपुर से तीन आरोपियों को पकड़ा गया। इसमें एक आरोपी सुरेश साहू वह है जो पूर्व में देसी शराब के अवैध परिवहन में पकड़ा जा चुके है । तो वहीं इस गांव के अन्य नए युवा भी इस कारोबार में संलिप्त पाए गए हैं। जो अब महुआ शराब बिक्री के मामले में पकड़ में आए हैं।
देखिए आरोपियों की लिस्ट कहां किससे कितने की हुई महुआ शराब जब्ती