November 22, 2024

दल्ली के रेलवे स्टेशन में कोरोना टेस्ट करवाने से इंकार, उस पर टीम से दुर्व्यवहार, पुलिस ने किया एफआईआर, पढ़िए ये समाचार

बालोद – दल्लीराजहरा के रेलवे स्टेशन में कोरोना जांच के दौरान एक व्यक्ति द्वारा जांच से इंकार करना व स्वास्थ्य विभाग की टीम से बदसलूकी करना महंगा पड़ा है स्वास्थ्य विभाग के स्टाफ द्वारा थाने में शिकायत के बाद आरोपी दीपक साहू पता वार्ड नं0 11 चिखलाकसा के खिलाफ 186-IPC, 188-IPC, 269-IPC, 270-IPC के तहत केस दर्ज हुआ है शिकायतकर्ता राम प्रसाद खुरश्याम ने बताया मैं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डौण्डी में मेडिकल लैब टेक्नोलाजिस्ट के पद पर पदस्थ हूं. 28.04.21 को मेरी ड्यूटी रेल्वे स्टेशन राजहरा में पेसेंजरों की कोविड 19 चेक करने हेतू लगी थी. मै अपने हमराही स्टाफ सतीश कुमार ध्रुव, एवं रेल्वे कर्मचारी रविकांत नायडू, अमृत पाल, सुनील कुमार, राजेश, दिवेन्द्र नागेशी, जया दास के साथ ड्यूटी पर तैनात होकर  ट्रेन से आने जाने वाले व्यक्तियों का कोरोना जांच कर रहा था लगभग 12.15 बजे दिन में दुर्ग से राजहरा पेसेंजर ट्रेन आयी उसमें से उतरने वाले यात्रियों का कोरोना टेस्ट कर रहा था, उसी समय दीपक साहू पिता मोहन लाल साहू को हमारे द्वारा कोरोना टेस्ट कराने कहे जाने पर स्वयं टेस्ट नही कराउंगा कहकर उत्तेजित होकर उपस्थित अन्य यात्रियों को भी भड़काते हुए कोरोना टेस्ट नही कराने उकसाने लगा, हमारे द्वारा शासन का आदेश होना बताने पर तथा आदेश को भी दिखाये जाने पर भी दीपक साहू जांच कराने से इंकार कराते हुए कोरोना टेस्ट बकवास है, कोई टेस्ट मत कराओ, शासन दिखावा करवा रही है, कहने लगा । दीपक साहू के  द्वारा अन्य लोगो को भड़काने के साथ हम लोगो को  घृणित शब्दो के साथ दुर्व्यवहार कर हमारे द्वारा किये जा रहे शासकीय कार्य में बाधा पहुचाते हुए कोविड 19 संक्रमण के रोकथाम हेतू लागू नियमों/ आदेशों का अवहेलना कर आपदा अधिनियमों का उल्लंघन किया गया।

You cannot copy content of this page