November 22, 2024

कोरोना संक्रमण से अब तक 370 शिक्षकों की गई जान.. शिक्षकों को कोरोना वारियर्स का दर्जा व 50 लाख बीमा कवर क्यों नहीं दे रही सरकार?- टीचर्स एसोसिएशन

दिवंगत शिक्षकों एवं कर्मचारियों के परिवारों को तत्काल अनुकम्पा नियुक्ति की मांग

बालोद— छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन बालोद के जिलाध्यक्ष दिलीप साहू एवं प्रदेश संगठन सचिव प्रदीप साहू ने बताया कि कोरोना संक्रमण के कारण छत्तीसगढ़ सामान्य प्रशासन विभाग में प्रस्तुत किए गए आंकड़े के अनुसार प्रदेश के 54 विभागों के 689 अफसर एवं कर्मचारी दिवंगत हो चुके हैं! जिसमें से अकेले शिक्षा विभाग के 370 शिक्षकों की जान जा चुकी है! अकेले दुर्ग शिक्षा संभाग से 125 कर्मचारी व शिक्षक, जिसमें बालोद जिले के 18 शिक्षक व कर्मचारी अब तक दिवंगत हो चुके हैं! तथा सैंकड़ों कर्मचारी संक्रमित हो रहे हैं!

शिक्षक कर रहे है जोखिम भरा ड्यूटी – प्रदेश के हजारों शिक्षकों की अस्पताल में ड्यूटी, शमशान घाट में ड्यूटी वैक्सीनेशन में ड्यूटी, सेम्पल लेने में ड्यूटी, रेल्वे स्टेशन व बस स्टैंड में ड्यूटी,चेक पोस्ट में ड्यूटी, कांट्रेक्ट ट्रेसिंग में ड्यूटी, कोविड सेंटर में ड्यूटी, कोरेंटाईन सेंटर में ड्यूटी, टेस्टिंग आदि कार्यों में ड्यूटी लगाईं गई है!इन सभी जोखिम भरे कार्यों को शिक्षक एवं कर्मचारी बखूबी निभा रहे हैं!गौरतलब है कि इन सभी कार्यों में ड्यूटी लगाने के बावजूद भी स्थानीय प्रशासन द्वारा सुरक्षात्मक उपाय पीपीई कीट,ग्लास, मास्क व मेडिसिन आदि की सुविधा नही दी जा रही है!फिर भी सभी कार्यों को कर्मचारी बखूबी कर रहे हैं!इन सबके बावजूद भी शिक्षकों को फ्रंट लाइन वारियर्स न मानना, कोरोना वारियर्स का दर्जा न देने व 50 लाख बीमा कवर के दायरे में नही लाने से शिक्षकों एवं कर्मचारियों में नाराजगी है!

दिलीप साहू

एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष दिलीप साहू ने बताया कि स्थानीय स्तर पर जिले के दिवंगत शिक्षकों एवं कर्मचारियों के परिजनों को अनुकम्पा नियुक्ति, अनुग्रह राशि भुगतान सहित सभी देय स्वत्वो के तत्काल भुगतान की मांग जिला शिक्षा अधिकारी से की गई है! वही एसोसिएशन के सभी पदाधिकारियों ने शासन से कोविड -19 के कार्यों में लगे शिक्षकों को सुरक्षात्मक सुविधा सहित फ्रंट लाइन वारियर्स का दर्जा देते हुए 50 लाख बीमा कवर देने व दिवंगत शिक्षकों व कर्मचारियों के परिवारों को तत्काल अनुकम्पा नियुक्ति देने तथा संक्रमित शिक्षकों के त्वरित इलाज के लिए विशेष व्यवस्था की मांग की है!

प्रदीप साहू


छत्तीसगढ टीचर्स एसोसिएशन बालोद की ओर से मांग करने वालों में एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष दिलीप साहू,प्रांतीय संगठन सचिव प्रदीप साहू,जिला संयोजक-बीरबल देशमुख ,रामकिशोर खरांशु,जिला उपाध्यक्ष शिवकुमार शांडिल्य,वीरेंद्र देवांगन ,संतोष देवांगन,कामता प्रसाद साहू,जिला सचिव श्री नरेंद्र कुमार साहू,जिला कोषाध्यक्ष पवन कुमार कुम्भकार,जिला मीडिया प्रभारी रघुनंदन गंगबोईर,ब्लाक अध्यक्ष बालोद लेखराम साहू,डौंडी ब्लाक अध्यक्ष गजेंद्र रावटे,डौंडीलोहारा अध्यक्ष माधव साहू,गुंडरदेही अध्यक्ष राजेन्द्र देशमुख, गुरूर अध्यक्ष सूरज गोपाल गंगबेर,ललिता यादव प्रांतीय महिला प्रतिनिधि, नीता बघेल जिला प्रतिनिधि सहित महिला मोर्चा के सभी प्रतिनिधियों व संगठन के सभी पदाधिकारी शामिल हैं!

You cannot copy content of this page