Sat. Sep 21st, 2024

BREAKING.NEWS- एक तरफ हाथियों का खतरा तो दूसरी ओर गुरुर क्षेत्र के इस जंगल में मिली अज्ञात व्यक्ति की लाश, हत्या, आत्महत्या या मामला है कुछ और? पुलिस जुटी जांच में

बालोद/गुरुर।  गुरुर ब्लॉक का जंगल इन दिनों हाथियों के झुंड को लेकर चर्चा में आया हुआ है। तो वहीं जिस इलाके में हाथियों का झुंड कल तक घूम रहा था उसी इलाके के जंगल रुपू टोला (हितेकसा)  में आज एक अज्ञात व्यक्ति पुरुष की लाश मिली है। जंगल की ओर गए किसी ग्रामीण ने यह लाश देखी। इसके बाद धीरे-धीरे बात फैली और गुरुर पुलिस तक खबर पहुंची। घटनास्थल पर जांच के लिए पुलिस की टीम पहुंच गई है। मृतक कौन है, कहां का रहने वाला है, इसका अभी कुछ पता नहीं चल पाया है। पहचान नहीं हुई है। संभवतः यह कांकेर या चारामा क्षेत्र का बताया जा रहा है। कुछ क्लू मिले हैं जिसके जरिए उनके परिजनों की तलाश की जा रही है ताकि पहचान कर पुष्टि हो सके यह कौन है।

पीएम रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा है यह आत्महत्या है हत्या है या कोई और घटना हुई है। एक पेड़ के नीचे लाश मिली है। मृतक सफेद रंग का कपड़ा पहना हुआ है। उम्र लगभग 30 से 40 साल के बीच है। गुरुर पुलिस के मुताबिक घटना गांव से काफी दूर घने जंगल के बीच हुई है। इससे कई तरह के सवाल भी खड़े हो रहे हैं कि आखिर यह व्यक्ति यहां तक कैसे आया? क्या कहीं किसी ने इसे यहां मार कर फेंका तो नहीं है? और भी कई सवालों के साथ पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है।

By dailybalodnewseditor

2007 से पत्रकारिता में कार्यरत,,,,,कुछ नया करने का जुनून, कॉपी पेस्ट से दूर,,,

Related Post

You cannot copy content of this page