Sat. Sep 21st, 2024

शिक्षक कला साहित्य अकादमी बालोद द्वारा डॉ एपीजे अब्दुल कलाम जी के जन्मदिवस को विश्व विद्यार्थी दिवस के रूप में मनाया, ऑनलाइन फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का किया आयोजन

बालोद सहित मध्यप्रदेश के बच्चों ने भी लिया हिस्सा, छत्तीसगढ़ी परिधान से छात्रा ने हासिल किया पहला स्थान

बालोद। विश्व विद्यार्थी दिवस पर शिक्षक कला साहित्य अकादमी बालोद द्वारा पहली बार ऑनलाइन फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता रखी गई थी। इस कार्यक्रम का संयोजन बड़गांव हायर सेकेंडरी स्कूल की व्याख्याता कादम्बिनी यादव द्वारा किया गया।

इस आयोजन में विशेषता यह थी कि इस कार्यक्रम में बालोद जिला ही नहीं बल्कि मध्य प्रदेश के इंदौर व अन्य शहर के बच्चे भी ऑनलाइन हिस्सा लिए। बच्चों ने ऑनलाइन वीडियो कांफ्रेंस के जरिए जुड़कर अपनी प्रतिभा दिखाई। अपने-अपने परिधानों में आकर प्रदर्शन किया। छत्तीसगढ़ी वेशभूषा में कई बच्चों ने प्रस्तुति दी। जिसके तहत हायर सेकेंडरी स्कूल स्तर पर लाटाबोड़ की छात्रा कुमारी भोमेश ने पहला स्थान प्राप्त किया।

विश्व विद्यार्थी दिवस पर बच्चों की छिपी प्रतिभा को निखारने के लिए यह अनूठा आयोजन किया गया था।

शिक्षक कला व साहित्य अकादमी बालोद द्वारा आयोजित डॉ एपीजे अब्दुल कलाम जी के जन्मदिवस पर विश्वविद्यालय विद्यार्थी दिवस के उपलक्ष्य में यह आयोजन किया गया था। अरुण साहू ने कलाम जी के जीवनी पर प्रकाश डाला। शिवनारायण देवांगन ने बालोद इकाई को इस आयोजन के लिए शुभकामनाये दी।


इस कार्यक्रम में निर्णायक हर्षा देवांगन, एनुका शार्वा, गायत्री साहू थे। संचालन खिलेश्वर गंजीर, व्याख्याता कादम्बिनी यादव ने किया। संचालक अरुण कुमार साहू व केपी साहू महासचिव ने इस आयोजन की सराहना की। समूह के द्वारा सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र दिया जाएगा एवं प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त बच्चों को पुरस्कृत भी दिया जाएगा।

फैंसी ड्रेस कंपीटिशन का परिणाम
पूर्व माध्यमिक स्तर पर प्रथम कु यशिका, शा.पूर्व.मा. शाला पोंडी (रानी लक्ष्मीबाई), द्वितीय हरीश देवांगन, नारायण इ-टेक्नो स्कूल इंदौर (भगत सिंह)
हाईस्कूल/हायर सेकेंडरी स्तर पर प्रथम कु भोमेश शा.उ.मा.वि. लाटाबोड़ (छत्तीसगढ़ी वेेेशभूषा), द्वितीय समृद्धि तिवारी, शा.उ.मा.वि.दुधली (भारत की पहली महिला शिक्षिका)

Related Post

You cannot copy content of this page