विरोध के बजाय वैक्सीनेशन की तैयारी करें प्रदेश सरकार
बालोद – भारतीय जनता पार्टी ग्रामीण मंडल बालोद के महामंत्री दानेश्वर प्रसाद मिश्रा ने सरकार तथा प्रशासन से यह निवेदन किया है कि आगामी 1 मई से केंद्र सरकार के द्वारा जो 18 वर्ष के ऊपर हर व्यक्ति को टीकाकरण के लिए आदेश जारी किया है उस को ध्यान में रखते हुए प्रदेश सरकार, शासन प्रशासन, सहित स्वास्थ्य विभाग 1 मई से पहले सभी टीकाकरण केंद्र में उचित व्यवस्था करें । विशेष रूप से ग्रामो को अधिकाधिक टीकाकरण के लिए प्रोत्साहित करें क्योंकि 18 से 45 वर्ष के आम जनता ग्रामो में अधिक निवास करती है । साथ ही आम जनता से भी अपील है कि टीकाकरण से पहले CO -Win एप या आरोग्य सेतु एप में अपने मोबाइल से किसी भी एक पहचान पत्र की जानकारी प्रदान करते हुए के पंजीयन करा कर दिन तिथि व समय लेकर सेंटर जाए,जिससे सोशल डिस्टेंसिंग रहेगी और किसी भी प्रकार की अव्यवस्था नहीं होगा ।साथ ही आम जनता से भी अपील है कि आपको सर्दी,जुकाम या सिर दर्द हो तो बिना किसी भय के कोविड टेस्ट करवाए छुपाये नहीं,और सुरक्षित टीकाकरण जरूर कराए और करवाने के लिए भी प्रेरित करें।