रोचक मामला – कस्टमर केयर नंबर धारक के खिलाफ बालोद पुलिस ने दर्ज किया 420 का केस ,पढ़िए किस्सा, कहीं आपको तो नहीं आते ऐसे नंबर से फोन?

बालोद – बालोद पुलिस ने एक आवेदक मनोज कुमार गुप्ता की शिकायत पर एक कस्टमर केयर नंबर से फोन करने वाले के खिलाफ धोखाधड़ी की धारा 420 का केस दर्ज किया है ये किस्सा भी आपको आगाह करेगी ताकि आप किसी के झांसे में ना आयें .

पढ़िये ठगी के शिकार हुए इस शख्स की कहानी,,,,,

आवेदक मनोज कुमार गुप्ता पिता श्री मैकूलाल गुप्ता उम्र- 45 वर्ष निवासी गोविंदपुरा बी.एच.ई.एल. भोपाल थाना- गोविंदपुरा भोपाल वर्तमान पता- जवाहर नवोदय विद्यालय बालोद ने बालोद थाने आकर पुलिस को बताया मैं कम्प्यूटर टीचर के पद पर पदस्थ हूं दिनांक 23.04.2021 को अपने मित्र गोपाल पन्ना जिसे गुमला झारखण्ड जाना था जिनके द्वारा मुझे दुर्ग से रांची जाने के लिये बस टिकट बुकिंग कराने कहा था तो मैंने Online Bus Booking 1380.00 रूपये में बुक किया था दिनांक 24.04.2021 को मुझे ज्ञात हुआ कि बुकिंग फेल हो गया है । तत्पश्चात मैने गुगल में Make my trip (मेक माय ट्रीप) वेबसाइट पर जाकर कस्टमर केयर नं. 9939121829 पर काल किया और उसने मुझसे फेल्ड ट्रांजेशन आई.डी. मांग कर भरोसा दिलाया कि आप मुझे दस रूपये और ट्रांजेक्शन कर दीजिये तो आपका टिकट कन्फर्म हो जायेगा । उसके बाद उसने मुझे झांसे में लेकर एक लिंक भेज कर मेरे मोबाईल को हैक कर लिया तथा एक के बाद एक तीन बड़े ट्रांजेक्शन किये

इस तरह निकल गये खाते से पैसा

पहला ट्रांजेक्शन 12.31 मिनट पर 99,950.00 काटकर IDFC बैंक में जमा कर दिया उसके बाद SBI एसबीआई यूपीआई एप का इस्तेमाल करके 50,000.00 का दूसरा ट्रांजेक्शन 12.46 मिनट पर किया उसके बाद एसबीआई यूपीआई एप का इस्तेमाल कर 50,000.00 की तीसरा ट्रांजेक्शन किया और उस रकम को केनरा बैंक खाता में जमा किया इस प्रकार कुल मेरे एसबीआई खाता क्रमांक 31450942903 से अज्ञात कस्टमर केयर नं. 9939121829 द्वारा मुझे भरोसा में लेकर मेरे खाता से कुल एक लाख निन्यान्वे हजार नौ सो पचास रूपये (1,99,950.00) का धोखाधड़ी एवं आनलाईन ठगी किया है ।

You cannot copy content of this page