बिना सूचना के बदल गया उद्योग विभाग दफ्तर का जगह, युवा भटक रहे लोन के लिए, आवेदन लगाने के बाद भी नहीं हो रही कार्यवाही, कलेक्टर से शिकायत
बालोद। जिला एवं व्यापार उद्योग केंद्र बालोद के महाप्रबंधक द्वारा कार्यालय को मनमाने तरीके से दूसरी जगह पर स्थानांतरित किए जाने से अब रोजगार के जरूरतमंद युवाओं को भटकना पड़ रहा है। स्वरोजगार के लिए विभिन्न योजना के तहत आवेदन करने के लिए युवा चक्कर काट रहे हैं तो वहीं उनके आवेदन पर भी कोई कार्यवाही नहीं हो रही है। ऐसा ही एक लिखित शिकायत पीड़ित युवकों ने कलेक्टर से की है। जिसमें रजोली के रहने वाले यशवंत कुमार, जमरुआ के रहने वाले राजेंद्र कुमार सहित अन्य युवाओं ने लिखित शिकायत करते कलेक्टर से कहा है कि पहले जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र बस स्टैंड बालोद में संचालित होता था। जो सुगम भी था। आसानी से वहां आ जा सकते थे। लेकिन अब इस कार्यालय को बिना किसी अधिकारी सूचना के घोटिया झलमला शिफ्ट कर दिया गया है। इससे दूरदराज से आने वाले लोगों को भटकना पड़ रहा। महाप्रबंधक द्वारा उद्यमियों से सीधी बात नहीं करने की शिकायत भी युवाओं ने की है। प्रधानमंत्री रोजगार योजना, मुख्यमंत्री रोजगार योजना के ऋण प्रकरण भी समय में संबंधित बैंक शाखाओं को नहीं भेजे जा रहे हैं। जानबूझकर प्रकरण लंबित रखे जा रहे हैं। जिसके कारण हितग्राहियों को शासन की योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है। जिले में शासन द्वारा दिए जा रहे हैं सुविधाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है। प्रकरण समिति से अनुमोदन कराया जाने हेतु राशि की मांग की जाती है। प्रकरणों को अनावश्यक रूप से लंबित रखा गया है। जिस पर कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है।