जिले के विकलांग मंच विभिन्न मांगों को लेकर 27 अक्टूबर को निकालेंगे रैली
बालोद। छत्तीसगढ़ विकलांग मंच द्वारा जिले में प्रदेश संगठन के आह्वान पर रैली निकालेगी। इस विकलांग रैली की अनुमति के लिए विकलांग मंच के पदाधिकारियों ने एसडीएम को ज्ञापन दिया है। 27 अक्टूबर मंगलवार को विभिन्न मांगों को लेकर शासन का ध्यान आकर्षित करवाने के लिए रैली व धरना प्रदर्शन की अनुमति मिल गई है। विकलांग मंच के हरिराम कोर्राम, शिव कुमार साहू ने कहा कि प्रमुख रूप से हमारी 10 मांगे हैं। जिनमें विकलांग एक्ट कानून 2016 को शीघ्र लागू किया जाए। विकलांग व्यक्ति को प्रतिमाह पेंशन राशि ₹1000 दिया जाए। मनरेगा में विकलांग व्यक्तियों को सुनियोजित किया जाए। विकलांग बच्चों को सुप्रीम कोर्ट के फैसले के अनुसार अंत्योदय राशन कार्ड में जोड़ा जाए। पंचायत मंत्री द्वारा विकलांगों को जिला पंचायत, जनपद पंचायतों में मनोनीत सदस्यों की नियुक्ति करने की घोषणा की गई थी, जिस पर अमल किया जाए। अस्थि बाधित विकलांगों को बैटरी चलित ट्राइसिकल दिया जाए। दिव्यांग पेंशन राशि के लिए गरीबी रेखा सूची की बाध्यता ना किया जाए। झलमला में दिव्यांग आवासीय प्रशिक्षण केंद्र को संचालित किया जाए। सभी ब्लॉक में दिव्यांग मितान नियुक्त किया जाए। फर्जी दिव्यांग पत्र बना कर जो सरकारी नौकरी कर रहे हैं, उनकी तत्काल जांच की जाए व दोषियों पर कार्रवाई की जाए।