November 22, 2024

दिवंगत कर्मचारियों के स्वत्वों के त्वरित भुगतान के लिए डीईओ ने जारी किया आदेश, पढ़िए क्या कुछ है इसमें

बालोद।जिला शिक्षा अधिकारी ने सभी ब्लॉक के विकास खंड शिक्षा अधिकारी व प्राचार्य हायर सेकेंडरी स्कूल को मृत शासकीय कर्मचारियों के देय स्वत्वों के त्वरित भुगतान के संबंध में एक आदेश जारी किया है। आदेश में कहा गया है कि इस जिले में विगत एक सप्ताह से हमारे विभागीय साथियों विशेषकर शिक्षकों के दिवंगत होने की दुखद समाचार मिल रहा है। इसलिए संबंधित के आहरण संवितरण अधिकारी, विकासखंड शिक्षा अधिकारी, प्राचार्य उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, हाई स्कूल को निर्देशित किया गया है कि संबंधित दिवंगत कर्मचारियों के अनुग्रह राशि का भुगतान के संबंध में उनके निवास में जाकर तुरंत कार्यवाही सुनिश्चित करें व अन्य स्वत्व जैसे समूह बीमा योजना, सामान्य भविष्य निधि, अंशदाई भविष्य निधि, उपादान , अर्जित अवकाश का नगदीकरण भुगतान की कार्यवाही की जाए तथा पात्रता अनुसार अनुकंपा नियुक्ति का प्रस्ताव आदि हेतु व्यक्तिगत रूचि लेते यथाशीघ्र जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में प्रस्तुत करें। उक्त आदेश से शिक्षा जगत में खुशी का माहौल है तो वहीं छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष व गुरुर ब्लॉक के निवासी दिलीप साहू ने कहा कि इस संबंध में उनकी संगठन की ओर से डीईओ से मांग भी की गई थी और आज आदेश जारी हो गया। इस पर उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारी के प्रति आभार व्यक्त किया। अब अगर किसी साथी की कोरोना या अन्य कारणों से निधन होता है तो उनके परिवार को जल्द से जल्द शासन की योजनाओं के तहत लाभ मिलेगा तो वही जो शिक्षक दिवंगत हो चुके हैं उनके परिवार को भी जल्द से जल्द मदद की जाएगी। ताकि उन परिजनों को भटकना न पड़े। संबंधित अधिकारी खासतौर से अनुकंपा नियुक्ति के मामले में व्यक्तिगत रुचि लेकर इस प्रक्रिया को जल्द से जल्द पूरा करेंगे। तो वही योजनाओं के लाभ दिलाने के लिए उनके निवास में जाकर त्वरित कार्रवाई करेंगे
छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन ने निर्देश के लिए जिला शिक्षा अधिकारी का जताया आभार
जिला शिक्षा अधिकारी बालोद के द्वारा त्वरित कार्यवाही के निर्देश का छत्तीसगढ टीचर्स एसोसिएशन बालोद की ओर से एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष दिलीप साहू,प्रांतीय संगठन सचिव प्रदीप साहू,जिला संयोजक-बीरबल देशमुख ,रामकिशोर खरांशु,जिला उपाध्यक्ष शिवकुमार शांडिल्य,वीरेंद्र देवांगन ,संतोष देवांगन,कामता प्रसाद साहू,जिला सचिव श्री नरेंद्र कुमार साहू,जिला कोषाध्यक्ष पवन कुमार कुम्भकार,जिला मीडिया प्रभारी रघुनंदन गंगबोईर,महासचिव बी एन योगी,शेषलाल साहू,नीलेश देशमुख,राजेश चंद्राकर,संजय ठाकुर ,महामंत्री ईश्वर लाल लेण्डिया,तुकाराम साहू,हल्लू राम सहारे,आनंद गहरवार ,लालमणि साहू,सहसचिव नितीन सोनबरसा,जगत राम साहू,तीरथ राम साहू,अरविंद सोनी,सच्चिदानंद शर्मा ,संगठन मंत्री सुरेश कुमार बंजारे,रिखी ध्रुव ,दुर्गेश कुमार साहू,कुंदन बघेल,अजीत ठाकुर ,संगठन सचिव तरूण कुमार टांडिया ,रोमन साहू,डुलू राम साहू,रामकुमार साव ,धर्मेन्द्र कुमार श्रवण,प्रचार सचिव युवराज गंधर्व ,धनसिंग कौमार्य,नरेंद्र कुमार रजक ,गमनेश्वर तारम,संयुक्त सचिव रामस्वरूप साहू,बालाराम निषाद ,महेंद्र कुमार देशमुख ,शरद यादव ,भरत कृपाल,प्रचार मंत्री ईश्वर बघेल ,रामसिंह ठाकुर ,धनराज साहू,चंद्र शेखर तिवारी,सोमन लाल नागवंशी,जिला सलाहकार केशुरिया सोनकर,रविंद्र बडतिया,जगेश्वर गुरूपंच,हेमलाल सहारे,बिहारी राम खरे,कांतु राम पटेल ,संजय शुक्ला,नंदकिशोर यादव,मिलन सिन्हा,हेमंत कुमार हिरवानी,नरेश नागवंशी,ब्लाक अध्यक्ष बालोद लेखराम साहू,डौंडी ब्लाक अध्यक्ष गजेंद्र रावटे,डौंडीलोहारा अध्यक्ष माधव साहू,गुंडरदेही अध्यक्ष राजेन्द्र देशमुख, गुरूर अध्यक्ष सूरज गोपाल गंगबेर,ललिता यादव प्रांतीय महिला प्रतिनिधि, नीता बघेल जिला प्रतिनिधि सहित महिला मोर्चा के सभी प्रतिनिधियो ने धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया है ।

You cannot copy content of this page