हे राम – हाईवा की चपेट में आए पति- पत्नी दोनों की हो गई मौत, पत्नी की मौके पर मौत, पति ने धमतरी अस्पताल में तोड़ा दम,रामनवमी की सुबह 6.30 बजे बुधवार को बालोद धमतरी मार्ग पर हुआ था हादसा
बालोद / गुरुर। बालोद धमतरी मार्ग पर गुरुर के पहले भरदा व तार्री के बीच पुल के पास बुधवार को सुबह 6:30 बजे एक सड़क हादसे में कन्हारपुरी निवासी पत्नी इला बाई साहू की मौके पर मौत हो गई तो पति ओमकार साहू की हालत गंभीर थी। जिसने धमतरी बठेना अस्पताल में दम तोड़ दिया। पति का पैर टूट गया था। जिसे संजीवनी 108 गुरुर के द्वारा पहले गुरुर अस्पताल लाया गया था फिर प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें धमतरी रेफर किया गया था। जहां दोपहर 12 बजे उसकी भी मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक उक्त दंपत्ति बाइक से ग्राम कन्हारपुरी गांव अपने हाल निवास से अपने मूल गांव जामगांव बालोद की ओर जा रहे थे। इस बीच पुल के पास उन्होंने देखा कि सामने बालोद की ओर से आ रही दो हाईवा आपस में ओवरटेक कर रही थी। उनसे बचने के लिए पति ने बाइक रोकी और उतर कर खुद को बचाने के लिए दोनो भागने लगे। पुल में दोनो फस गए। पर हाईवा चालक इतने मदमस्त थे कि उन्हें टक्कर मार दी और घटना में पत्नी का सिर हाईवा के पहिए के नीचे आ गया। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। पति का पैर टूट गया। बाद में बोरतरा से तीन हाईवा चालक व हेल्फर पकड़े गए। जिन्हें पुलिस ने हिरासत में लिया। जो घटना के बाद से फरार थे। मृतक ओमकार प्राइवेट पशु चिकित्सक का काम करता था।
तेज रफ्तार व लापरवाही है हादसे की वजह
एक झटके में साहू परिवार में दो-दो मौत हो गई। इस परिवार में गम का पहाड़ टूट पड़ा तो वहीं इस घटना की प्रमुख वजह तेज रफ्तार और लापरवाही है। एक दूसरे से आगे निकलने की होड़ में यह घटना हुई। दो हाईवा एक दूसरे को ओवरटेक कर रहे थे उन्हें जाने की बहुत जल्दी थी और इस चक्कर में पीछे चल रहे हाईवा चालक ने आगे चले हाईवा को टक्कर मार दी। फिर आगे वाली हाईवा अन बैलेंस हो गई और लहराने लगी। स्टेरिंग भी फेल हो गया और देखते-देखते जिस ओर महिला इला बाई अपनी जान बचाने पुल पर खड़ी थी उसी ओर हाईवा दौड़ने लगी और देखते देखते उन्हें चपेट में ले ली। इस हादसे में महिला के सिर के चिथड़े उड़ गए थे।
टीआई अरुण नेताम सहित अन्य स्टाफ इकट्ठा करते रहे शव के टुकड़े
इस घटना के बाद एक मार्मिक व दिल दहलाने वाला दृश्य देखने को मिला। घटनास्थल पर जांच के लिए पहुंचे गुरुर थाना प्रभारी अरुण नेताम, एसआई खगेंद्र पठारे, धनेश्वर साहू सहित अन्य स्टाफ रास्ता क्लियर कराने के अलावा मृतक महिला के लाश के टुकड़े एकत्रित करते दिखे। हाईवा की टक्कर से उनके सिर के चिथड़े उड़ गए थे। जिनके मांस जगह-जगह बिखरे हुए थे। उन्हें खुद थाना प्रभारी सहित अन्य स्टाफ इकट्ठा करते दिखे तो वहीं कुछ देर तक पुल पर अफरातफरी का माहौल रहा।
बेटे ने लिखाई रिपोर्ट, हाईवा चालक के खिलाफ केस दर्ज
मृतक के बेटे गजाधर साहू ने गुरुर थाने आकर रिपोर्ट लिखवाई। पुत्र गजाधर साहू निवासी बी-जामगांव ने बताया कक्षा बीए अंतिम की पढाई कर रहा हूं। मेरे पिताजी प्राईवेट पशु चिकित्सक थे। हम लोग करीब 10 वर्ष से परिवार सहित ग्राम कन्हारपुरी में रहते है। बुधवार को सुबह मेरे पिता ओंकार साहू एवं मां ईला बाई साहू दोनों घर के मोटर सायकल क्रमांक सीजी एएम 9297 में कन्हारपुरी से घर बी-जामगांव जाने के लिए निकले थे। करीब 7 बजे फोन से सूचना मिला कि आपके पिताजी एवं आपकी मां का तार्री पुलिया के पास एक्सीडेंट हो गया है। जिसे ईलाज के लिए सीएचसी गुरूर लाये है। तब मैं उत्तम साहू के साथ सीएचसी गुरूर जाकर देखा तो एक्सीडेंट से पिताजी का दाहिना पैर में चोंट आया था। पूछने पर पिताजी ने बताया कि हम लोग कन्हारपुरी से अपने मोटर सायकल से बी-जामगांव जा रहे थे। ग्राम तार्री पुलिया के पास नेशनल हाइवे-930 मार्ग पर पहूंचा था तभी सामने भरदा तरफ से आ रही हाईवा ट्रक क्रमांक सीजी 04 एमसी 9026 का चालक ने अपनी वाहन हाईवा को कफी तेज गति एवं लापरवाही पूर्वक चलाते लाकर सामने से मेरे मोटर सायकल को ठोंकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया। जिससे मेरे दाहिना पैर में चोंट तथा तेरी मां ईला साहू का सिर में गंभीर चोंट आने से वहीं पर मृत्यु हो गया। एक्सीडेंट करने वाली हाईवा घटना स्थल पर ही खडी है तथा मो0सा0 क्षतिग्रस्त हो गया है। पिताजी के बताने पर मुझे घटना की जानकारी हुआ तब मै चीरघर जाकर देखा तो मेरी मां की मृत्यु हो गई है बाद में पिता को भी मौत धमतरी के बठेना अस्पताल में हो गई।