November 23, 2024

नगर पंचायत अध्यक्ष लोकेश्वरी ने कहा दलगत राजनीती से ऊपर उठकर इस कोरोना से लड़ेंगे तो सफलता जरुर मिलेगी

डौंडीलोहारा – लोकेश्वरी गोपी साहू अध्यक्ष नगर पंचायत डौंडीलोहारा ने नगर के प्रथम नागरिक होने के नाते डौंडीलोहारा नगर पंचायत के उपाध्यक्ष, सभी पार्षदगण,एल्डरमैन, नगर के तमाम समाज सेवी संस्था,अन्य गैर राजनीतिक संगठन, रेड क्रॉस सोसाइटी, नव युवक संगठन, सभी महिला स्व सहायता समूह और समस्त व्यापारी बंधुओं और सभी समाज प्रमुखों, सभी लोगों से अपील की है कि डौंडीलोहारा नगर वासियों के स्वास्थ्य हित को ध्यान  रखते हूए और कोरोना संकट की भयावह  समस्या से निपटने और सफलता पाने के लिए हमारे नगर की 45 वर्ष से 60 वर्ष तक के आम नागरिकों कोविड-19 से बचाने और स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए शासकीय सामुदायिक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डौंडीलोहारा में कोरोनावायरस से सुरक्षा के लिए टीका लगाया जा रहा है। इसके लिए सभी वार्डों के आम नागरिकों को टीकाकरण के लिए प्रेरित कर आम नागरिकों के बीच जागरूकता लाने का प्रयास करें चुकि आज हमारा नगर, जिला, और हमारा राज्य  कोरोना संकट के दौर से गंभीर स्थिति से गुजर रही है। इसलिए हम सभी को  संगठित होकर लड़ाई और संघर्ष करके कोरोना संकट पर विजय पाने में हमारा सहयोग करें और शासन प्रशासन के दिशा निर्देशों का कड़ाई से पालन करने और कराने में हमारा सहयोग प्रदान करें। हम ,स्वास्थ्य विभाग, पुलिस विभाग, हमारे नगर पंचायत के अधिकारी कर्मचारी, वन विभाग, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मितानिन एवं राजस्व विभाग के अधिकारी कर्मचारी और पूरे जिले प्रशासन इस सभी प्रशासन के आला अफसर से लेकर सफाई कर्मी को सलाम करती हूं जो कि 24 घंटा कोरोना  संक्रमण को रोकने और हराने के लिए संघर्ष करते हुए अपने कर्तव्यों का निष्ठा पूर्वक निर्वहन कर रहे हैं. ऐसे तमाम अधिकारी कर्मचारी के हित के लिए डौंडीलोहारा नगर पंचायत अध्यक्ष एवं सभी जनप्रतिनिधि छत्तीसगढ़ शासन से मांग करती है की इस संकट की घड़ी में संघर्ष कर अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए ड्यूटी करने वाले सभी अधिकारी कर्मचारियों के हित में  निर्णय लेते हुए 15 लाख तक सुरक्षा बीमा एवं पत्रकार साथियों और पंजीकृत न्यूज़ चैनल चलाने वाले साथियों के लिए सुरक्षा बीमा प्रदान करने के लिए छत्तीसगढ़ शासन के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिहदेव, महिला बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मांग करती हूं कि इस पर गंभीरता पूर्वक विचार करते हुए कर्मचारी हित में निर्णय ली जाए। आम नागरिकों से अपील की जाती है आप सभी लोग स्वास्थ्य हित, लोकहित ,नगर हित को ध्यान रखते हुए कोरोना संकट से बचने के लिए सामाजिक दूरी बनाए रखें , हमेशा मास्क का उपयोग करें। सैनिटाइजर से हाथ धोए और आम जनता को प्रेरित करें व अपने आप को और हमारे नगर को सुरक्षित रखने में हमारी मदद करें क्योंकि यह लड़ाई सब मिलकर लड़ने से ही सफलता मिलेगी। इसलिए दलगत राजनीति से ऊपर उठकर हमें काम करने की जरूरत है। तभी हम एक दूसरे को और पूरे नगर को सुरक्षित रख पाएंगे।

You cannot copy content of this page