कहीं ग्राम पंचायत के पास चल रहा था IPL सट्टा तो कहीं जंगल में सजा था जुए का फड़,पुलिस ने किया 7 आरोपियों को गिरफ्तार…पढ़े पूरी खबर
दादू सिन्हा, धमतरी – धमतरी मगरलोड पुलिस ने बेलरदोना के जंगल में चल रहे जुआ फंड में दबिश देकर 6 जुआरियों से 31हजार 170 रूपये जब्त किया,टीआई प्रणाली वैद्य ने बताया कि ग्राम बेलरदोना के जंगल में जुआ खेलने की सूचना मिलने पर टीम गठित कर फड़ में रेड कार्यवाही कर जुआरी रामरतन साहू ग्राम बेलरदोना,भानूप्रताप साहू मगरलोड, रेखलाल साहू शुक्लाभाठा,लालाराम यादव रेंगाडीह,चुन्नू राम भैसमुंडी,खेदूराम साहूग्राम लुगे निवासी पकड़े गए,उनके कब्जे से 31 हजार 170 रूपये व ताश पत्ती जब्त किया गया।जुआरियों के खिलाफ 13 जुआ एक्ट कार्यवाही की गई।
सायबर सेल ने दी दबिश
देश में क्रिकेट का कुंभ आईपीएल क्रिकेट जारी है,रोजाना शाम को अलग-अलग टीम भिड़ती है, आईपीएल का सटोरियों को इंतजार रहता है,आज के इस हाईटेक युग में कई सटोरिए डिजिटली सट्टा खेलते और खिलाते हैं,अभी इस सीजन में पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की है, लेकिन इस बीच कोलियारी में सट्टा लिखते मुखबिर से सूचना मिलने पर अर्जुनी थाना और साइबर की टीम ने धमतरी के एक युवक को धर दबोचा,
मुखबिर से सूचना मिली कि कोलियारी पंचायत भवन बाजार के पास एक युवक चबूतरे में बैठकर आईपीएल सट्टा सफेद कागज में लिखते हुए बैठा है, मुखबिर की सूचना पर गवाहों को लेकर पुलिस रेड कार्यवाही पर निकली घेराबंदी कर वहां जब युवक को पकड़ा गया तो वह आईपीएल मैच में पैसे का दाव लगाकर सट्टा पट्टी लिख रहा था।
जिसके कब्जे से ₹17200 कोरा कागज में अंको से लिखा आईपीएल सट्टा पट्टी जब्त किया गया,आरोपी युवक धमतरी कोष्टापारा निवासी प्रतीक सोनी 26 वर्ष पिता अतुल सोनी को धारा 4 क जुआ एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया, इसमे साइबर सेल प्रभारी नरेश बंजारे के मार्गदर्शन में एएसआई चंद्रशेखर देवांगन, प्रधान आरक्षक विजय पति, आरक्षक दीपक साहू, मुकेश मिश्रा शामिल रहे..