खबर का असर- प्रेमिका की मौत के जिम्मेदार प्रेमी युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार, पर दुष्कर्म व हत्या का नहीं हुआ केस दर्ज, पुलिस ने बताई यह वजह?
बालोद/गुरूर। गुरूर ब्लॉक के पुरूर से लगे एक गांव में पिछले महीने एक नाबालिक लड़की को आरोपी युवक घनश्याम साहू गांव से भगा कर केशकाल क्षेत्र के एक जंगल में ले गया था। जहां जहर पीने से लड़की की मौत हो गई थी तो वही इस मौत पर लड़की के पिता ने पुलिस प्रशासन को आवेदन देकर आरोपी घनश्याम साहू पर लड़की को जहर पिलाने, उसके साथ दुष्कर्म करने का आरोप लगाया था और उस पर कार्रवाई की मांग की थी।
पुलिस ने इस संबंध में धमतरी पुलिस से डायरी प्राप्त होने के बाद बुधवार की शाम को कार्यवाही की। आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया है लेकिन पिता के लगाए आरोप के अनुसार उन पर उन धाराओं के तहत कार्रवाई नहीं की गई। ना धारा 302 का केस दर्ज हुआ ना 376 का। पुलिस ने आरोपी को आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करने पर धारा 306, अपहरण के लिए धारा 363, 366 का केस दर्ज किया है। हत्या व दुष्कर्म का मामला दर्ज ना हो पाने के पीछे पुलिस साक्ष्य न मिलने की बात कह रही है। टीआई अरुण नेताम का कहना है कि डॉक्टर के पीएम रिपोर्ट में दुष्कर्म की पुष्टि नहीं हुई है तो वही हत्या इसलिए नहीं कह सकते क्योंकि लड़की ने मरने से पहले अपनी मां को किए फोन में यह कहा था कि दोनों ने मिलकर स्वेच्छा से मरने के इरादे से जहर पिया था। इससे यह तथ्य सामने आया कि युवक ने उसे जहर नहीं पिलाया था उसे भगा कर उसे आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित किया था। लड़की ने खुद से जहर पिया था। इसलिए हत्या का भी मामला नहीं बना।