November 22, 2024

BIG.BREAKING.NEWS- अरकार में दिनदहाड़े हत्या करने वाला आरोपी हुआ गिरफ्तार, पुलिस आज करेगी खुलासा, रजोली के प्रतिष्ठित परिवार का है हत्यारा, पढ़िए पूरा मामला

बालोद/ गुण्डरदेही/ गुरूर। गुरुर ब्लॉक के कंवर चौकी क्षेत्र के ग्राम अरकार में शराब दुकान के सामने बुधवार को दिनदहाड़े हुई भखारा थाना क्षेत्र की पचपेड़ी निवासी युवक नीलध्वज साहू की हत्या के मामले में पुलिस को हत्यारे का पता चल गया है। गुरूर पुलिस सहित अन्य थानों की संयुक्त पुलिस की टीम ने एसपी, एडिशनल एसपी व डीएसपी के मार्गदर्शन व नेतृत्व में मामले को सुलझा लिया है।

अरकार में हुई थी कल दिनदहाड़े हत्या

हत्या करने वाला व्यक्ति रजोली के एक प्रतिष्ठित परिवार से भारत भूषण चंद्राकर उर्फ रिंकू चंद्राकर है। जिसे पुलिस ने गुरूर क्षेत्र के चूल्हा पथरा के पास से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के खिलाफ धारा 302 का केस दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। देर शाम को आरोपी को रिमांड पर जेल भेजा जाएगा। पुलिस अभी कार्रवाई जारी रहने के कारण अपनी ओर से कोई खुलासा नहीं कर रही। लेकिन dailybalodnews.com के सूत्रों के मुताबिक आरोपी द्वारा नीलध्वज साहू को मौत के घाट उतारने के पीछे की वजह पैसों का लेनदेन ही बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक आरोपी के पास भी हार्वेस्टर है और मृतक के पास भी हार्वेस्टर है। आरोपी द्वारा अपने हार्वेस्टर के कीट, कटर मशीन व अन्य सामान को एक अन्य व्यक्ति को बेचा गया था। 2 लाख 90000 में सौदा हुआ था। जिसमें नीलध्वज द्वारा भी कमीशन की मांग की जा रही थी। उसे पैसा देने से बचने के लिए वह बार-बार मांग से तंग आकर आरोपी ने प्लानिंग कर ली थी कि उसे रास्ते से हटाएगा। घटना के दिन आरोपी गन्ना काटने का गंडासा लेकर आया हुआ था और अरकार में शराब दुकान के पास मिलकर उसके साथ सेमरा रोड तरफ बैठकर शराब पिया। नीलध्वज के साथ उनका एक दोस्त ओमकार साहू भी था। जिसे उसने दोबारा शराब लेने के लिए भेजा। जब ओंकार शराब दुकान जाने लगा तो फिर उसने मौका पाकर उसे मारने की कोशिश की। फिर दौड़ाकर मारने लग गया। ओमप्रकाश शराब लेकर वापस आ रहा था तो गंडासा लेकर आरोपी को मारना शुरू कर दिया। ओमप्रकाश को देखकर आरोपी बाइक चालू कर भाग गया। जो बड़भूम क्षेत्र के जंगलों में छिपा हुआ था। पुलिस ने काफी मेहनत करके उसे पकड़ लिया। मामले का खुलासा देर शाम को पुलिस के उच्च अधिकारियों द्वारा किया जाएगा।

You cannot copy content of this page