November 23, 2024

लॉकडाउन के बीच ऐसे मनी आंबेडकर जयंती – किसी ने घर पर लगी तस्वीर के साथ उन्हें किया याद तो किसी ने मोबाइल में ही कर ली पूजा

भाजपाइयों ने श्रद्धा सुमन अर्पित कर भारत रत्न डॉ भीमराव अंबेडकर की 130 वी जयंती मनाई

बालोद- भारत रत्न ,संविधान के शिल्पकार बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 130 वी जयंती को भाजपा जिला बालोद द्वारा समरसता दिवस के रूप में मनाया गया. प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर वर्तमान परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए बाबा साहेब की मूर्तियों की सफाई कर माल्यार्पण किया गया. जिला भाजपा के आह्वान पर जिले में सभी मंडलों में भाजपा कार्यकर्ताओं ने अपने घर में रहते हुए बाबासाहेब के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें स्मरण किया तथा उनके बताए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया.

भाजपा जिला अध्यक्ष कृष्णकांत पवार ने अपने घर में उनके तैल चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि वे भारतीय संविधान के रचयिता, महान शिक्षाविद, कुशल राजनीतिज्ञ, महान समाज सुधारक थे. तत्कालिक कुरीतियों के विरुद्ध उन्होंने संघर्ष किया. नारी सम्मान, समाज के कमजोर वर्ग, शोषित, वंचितो के उत्थान व अधिकारों के लिए आजीवन लड़ाई लड़े.

उनको समाज में सम्मान का अधिकार दिलाया. अंबेडकर जी ने स्वतंत्र भारत के लिए विश्व के सबसे बड़े संविधान की रचना किया. जिससे आज देश का लोकतंत्र सुरक्षित है वे  सही मायने में देश के महान समाज सुधारक व बहुजन नायक तथा क्रांतिकारी महामानव रहे राष्ट्र उनका सदा ऋणी रहेगा. इस जयंती के दौरान कई लोगों ने घर पर लगी तस्वीरों के जरिए जयंती मनाई तो जिनके यहां एक भी फोटो नहीं थी वे मोबाइल में फोटो डाउनलोड कर पूजा करते दिखे.  

You cannot copy content of this page