November 22, 2024

धमतरी जिले में ई पास को लेकर धड़ल्ले से किया जा रहा आवेदन…जाने अब तक कितने का ई पास हुआ जारी,कितने का हुआ रिजेक्ट….कोरोना से बचने एसडीएम ने की ये अपील

दादू सिन्हा ,धमतरी -लॉकडाउन में परिवहन के लिए अनुमति होना जरूरी है, जिन्हें आवश्यक कार्य हो सिर्फ उन्हें ही अनुमति प्रदान कर पास जारी किया जा रहा है, वैसे लोग पास के लिए धड़ल्ले से आवेदन कर रहे पर अनुमति सिर्फ उन्हें ही मिल रही जो अन्तयेष्टि, डॉक्टर के पास, परीक्षा दिलाने या अन्य किसी आवश्यक कार्य से जा रहा है। पास के लिए कलेक्टर ने नोडल अधिकारी धमतरी एसडीएम चंद्रकांत कौशिक को बनाया है। उन्होंने बताया कि अब तक जिले में 83 लोगो को परिवहन पास जारी किया गया है तथा 80 का आवेदन रिजेक्ट हुआ है। जिन्होंने आवेदन के साथ आवश्यक दस्तावेज नही लगाया तथा गैरजरूरी कार्य के लिए आवेदन किया था उनका आवेदन रिजेक्ट किया गया है। उन्होंने लोगो से अपील की है कि अतिआवश्यक कार्य होने पर ही आवेदन करें, बेवजह बाहर जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी क्योंकि संक्रमण का खतरा बना हुआ है।

सोशल मीडिया में भ्रामक प्रचार करने के मामले को लेकर बताया कि एक युवक ने कॉल कर खुद को एक संस्था का सदस्य बताया। परिवहन पास का आवेदन तीन दिन से पेंडिंग होने को लेकर चर्चा की और बातचीत की रिकार्डिंग कर सोशल मीडिया में भ्रामक प्रचार कर दिया। चूंकि अभी पूरा राजस्व अमला कोरोना की रोकथाम में लगा हुआ है, पास जारी करने से लेकर क्वारेंटाइन सेंटर, वैक्सिनेशन, कानून व्यवस्था बनाए रखने समेत अन्य कार्य किया जा रहा है, इन सबके बीच भ्रामक प्रचार से शासन की छवि धूमिल हुई इसलिए कार्यवाही के लिए एसपी को पत्र लिखा गया है।

अत्यंत जरूरी काम जैसे स्वास्थ्यगत और मृत्यु आदि के मामलों में ई-पास के लिए आवेदन करने कलेक्टर की अपील

पिछले कुछ दिनों से ऐसे मामले बहुत आ रहे हैं, जिसमें लॉकडाउन की अवधि में अंतर्राज्यीय और अंतर्जिला परिवहन के लिए काफी लोग ऑनलाइन ई पास के लिए आवेदन कर रहे हैं। ऐसे मामलों में कलेक्टर श्री जय प्रकाश मौर्य ने जिलेवासियों से अपील की है कि कोविड 19 के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर यह जरूरी है कि लोग अनावश्यक रूप से अन्य राज्य अथवा जिलों में ना जाएं। केवल अत्यंत आवश्यक अथवा इमरजेंसी की स्थिति में ही ई-पास के लिए आवेदन करें। इमरजेंसी की स्थिति जैसे मेडिकल सुविधा, मृत्यु इत्यादि के मामले में ही ई-पास के जरिए अंतर्राज्यीय अथवा अंतर्जिला परिवहन के लिए अनुमति दी जाएगी। अतः बेवजह परेशान ना हों और ई-पास के लिए बनाए गए नोडल अधिकारी संयुक्त कलेक्टर श्री चन्द्रकांत कौशिक को लगातार फोन और मेसेजेस ना करें। उन्होंने कहा है कि अत्यावश्यक काम होने पर आवेदक ऑनलाइन आवेदन करें उन्हें इस आधार पर ई-पास जरूर जारी किया जाएगा।

You cannot copy content of this page