होम आइसोलेशन में रहने वाले मरीजों के लिए हेल्पलाईन नंबर जारी, देखिये किस ब्लॉक के लोगों को किस नम्बर पर करना होगा फोन?
जिला स्तरीय कंट्रोल रूम का हेल्पलाईन नम्बर – 9479090732, 9479090742, 9479090752
बालोद – जिले में कोरोना मरीजों की संख्या में वृद्धि को देखते हुए जिला प्रशासन बालोद द्वारा होम आइसोलेशन में रहने वाले मरीजों के सतत् निगरानी एवं आवश्यक सहयोग हेतु हेल्पलाईन नंबर जारी किया गया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. जे.पी.मेश्राम ने बताया कि 24ग्7 संचालित हेल्पलाईन नम्बरों से प्रतिदिन दो बार मरीजों को फोन कर स्वास्थ्य संबंधी जानकारी जैसे आॅक्सीजन स्तर, सर्दी या खांसी आना, बुखार की स्थिति तथा दवाओं के उपयोग आदि के संबंध में बताया जाएगा। इसके साथ ही मरीज उन नम्बरों पर संपर्क अपनी स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं की चर्चा कर आवश्यक मदद भी प्राप्त कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय कंट्रोल रूम हेल्पलाईन नम्बर – 9479090732, 9479090742, 9479090752 पर स्वास्थ्य संबंधी सलाह हेतु सम्पर्क किया जा सकता है।
गुण्डरदेही ब्लाॅक के कंट्रोल रूम का हेल्पलाईन नम्बर – 9424236816, 9424236817 है तथा स्वास्थ्य संबंधी सलाह हेतु डाॅ. सत्येन्द्र मारकण्डेय (7987851156) एवं डाॅ. चिराग साहू (7049239894) से सम्पर्क किया जा सकता है। डौण्डीलोहारा ब्लाॅक के कंट्रोल रूम का हेल्पलाईन नम्बर – 7389686646 है तथा स्वास्थ्य संबंधी सलाह हेतु डाॅ. दीप्ति साहू (9098788719) एवं डाॅ. प्रीतिका साहू (7415182794) से सम्पर्क किया जा सकता है। बालोद ब्लाॅक के कंट्रोल रूम का हेल्पलाईन नम्बर – 8820956141, 8602629151 है तथा स्वास्थ्य संबंधी सलाह हेतु डाॅ. आर.पी.दिल्लीवार (9589920742) एवं डाॅ. श्रद्धा नोन्हारे (9993647102) से सम्पर्क किया जा सकता है। गुरूर ब्लाॅक के कंट्रोल रूम का हेल्पलाईन नम्बर – 9329002566 है तथा स्वास्थ्य संबंधी सलाह हेतु डाॅ. करूण बाम्बेश्वर (8225824646) से सम्पर्क किया जा सकता है। डौण्डी ब्लाॅक के कंट्रोल रूम का हेल्पलाईन नम्बर – 7067812766 है तथा स्वास्थ्य संबंधी सलाह हेतु डाॅ.के.के. सिंघा (9617693458) एवं डाॅ. अनुराग रस्तोगी (9893239659) से सम्पर्क किया जा सकता है।
आवागमन हेतु ई-पास जारी करने संबंधित क्षेत्र के अनुविभागीय अधिकारी(रा.) अधिकृत
इसी तरह कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री जनमेजय महोबे ने आदेश जारी कर कहा है कि कार्यालयीन आदेश 08 अप्रैल 2021 द्वारा दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा-144 आपदा प्रबंधन अधिनियम-2005 की धारा 30, 34 सहपठित एपिडेमिक एक्ट 1987 यथा संशोधित 2020 द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए बालोद जिला अंतर्गत सम्पूर्ण क्षेत्र को 10 अप्रैल 2021 शाम 06ः00 बजे से 19 अप्रैल 2021 प्रातः 06ः00 बजे तक कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। उक्त लाॅकडाउन अवधि में आपातकालीन स्थिति में जिला बालोद आवागमन हेतु ई-पास जारी करने हेतु संबंधित क्षेत्र के अनुविभागीय अधिकारी (रा.) को अधिकृत किया गया है। अति आवश्यकता पड़ने/आपातकालीन स्थिति में आवेदनकर्ता संबंधित अनुविभाग अंतर्गत निर्धारित प्रारूप में आवेदन भरकर वाट्सअप नंबर या ई-मेल आई.डी. में आवेदन किया जा सकता है। अनुविभाग बालोद में वाट्सअप नम्बर 9479057401 एवं ई-मेल आई.डी. tehsildar265510gurur@gmail.com में आवेदन किया जा सकता है। इसी प्रकार अनुविभाग गुरूर में वाट्सअप नंबर 9479015269 एवं ई-मेल आई.डी. tehsildar265510gurur@gmail.com अनुविभाग गुण्डरदेही में वाट्सअप नंबर 9630702898 एवं ई-मेल आई.डी. sachinbalod.com@gmail.com तथा डौण्डीलोहारा में वाट्सअप नंबर 9406204216 एवं ई-मेल आई.डी. dmdlohara@gmail.com में आवेदन किया जा सकता है।