November 22, 2024

शहर में तख्तियां लगा कर लोगों को कर रहे सुरक्षा की अपील, हिंद सेना ने की थी लॉकडाउन की मांग, अब प्रशासन से वालिंटियर बनाने की पेशकश

बालोद। समाज सेवा में अग्रणी बालोद जिले के हिंद सेना अब लॉकडाउन के दौरान वालिंटियर बनना चाहती है। इसके लिए प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर पेशकश भी की गई है। वही कोरोना संक्रमण को देखते हुए पूरे जिले में लॉकडाउन लागू करने की मांग भी उक्त संगठन द्वारा पिछले दिनों की गई थी। जिले में लॉकडाउन को लेकर आदेश भी जारी हो गया है। जो 10 अप्रैल से शाम 6:00 बजे से लागू हो रहा है। इस पर हिंद सेना के प्रदेश मुख्य संयोजक श्री तरुण नाथ योगी ने कहा कि हम इस लॉकडाउन के दौरान वॉलिंटियर बनकर सेवा एवं लोगों को जागरूक करना चाहते हैं। कोरोना संक्रमित व प्रभावित लोगों की सेवा व सहयोग के लिए हमारी समाज सेवी संगठन हिंद सेना जिला प्रशासन के साथ मिलकर काम करने की इच्छुक है।

उन्होंने कहा कि प्राइवेट अस्पतालों से भी सहयोग की अपील की गई है। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ प्रदीप जैन ने कहा है कि सरकारी अस्पतालों में बेड फूल हो रहे हैं। ऐसी स्थिति में प्राइवेट अस्पतालों में भी कोरोना मरीजों का यहां पर इलाज किया जाएगा। वालिंटियर के रूप में हिन्द सैनिकों की जरूरत पड़ेगी, आप तैयार रहें। तो हिंद सैनिकों ने सहमति दे दी है। इधर लॉकडाउन से पहले ही लोगों को कोरोना के प्रति अलर्ट करने के लिए शहर में अलग-अलग जगह पर हिन्द सैनिकों द्वारा तख्ती लगाकर कोरोना गाइडलाइंस के प्रति सचेत किया जा रहा है ताकि लोग ज्यादा से ज्यादा सावधानी बरतें।

हिंद सेना सहित विभिन्न संगठन से ली जाएगी वॉलिंटियर के रूप में मदद

डॉ प्रदीप जैन ने कहा कि इस बार लॉकडाउन में हर वार्ड में वालिंटियर नियुक्त किए जाएंगे। इसको लेकर प्रशासन व निजी चिकित्सकों के बीच भी प्लानिंग चल रही है। आज ही प्रभारी मंत्री के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में इस संबंध में चर्चा हुई है। एक-दो दिन में लॉकडाउन के पहले पूरी प्लानिंग के साथ वॉलिंटियर्स की लिस्ट भी तैयार होगी। जिसमें हिंद सेना सहित विभिन्न संगठन के लोगों को वालिंटियर बनाया जाएगा। एक टोल फ्री नंबर भी जल्द जारी किया जाएगा। जो 24 घंटे चालू रहेगा। लोग इस टोल फ्री नंबर पर लॉकडाउन के दौरान कहीं किसी को दवाई की जरूरत हो, खाने की समस्या हो रही हो, किसी को तबीयत खराब हो तो इस संबंध में जानकारी देकर मदद ले सकेंगे। शहर सहित ग्रामीण क्षेत्र में भी पंचायत स्तर पर वॉलिंटियर बनाए जाएंगे।

महंगाई बढ़ाई जा रही जानबूझकर

तो वहीं लॉकडाउन के आदेश के साथ ही महंगाई का दौर एक बार फिर शुरू हो गया है। इस पर हिंद सेना के प्रदेश मुख्य संयोजक श्री तरुण नाथ योगी ने चिंता भी जाहिर की है व शासन प्रशासन से मांग की गई है कि एमआरपी से ज्यादा रेट में सामान बेचने वालों पर कार्रवाई भी की जाए। कोरोना संक्रमण के कारण महंगाई बढ़ती जा रही है। जिले के बड़े व्यापारी सामानों को सरकार द्वारा तय की गई अनुमान से अधिक स्टॉक एकत्रित कर रहे हैं। जिसे लोगों को इस संक्रमण काल में मनचाही दरों पर दे रहे हैं। जिससे बड़े व्यापारी लाभ पाएंगे परंतु जो सामान्य एवं निम्न वर्ग के मजदूर हैं जिनके पास अभी आय का कोई साधन नहीं है वह इस बढ़ती कीमतों के कारण परेशान हैं। जिससे लोगों को महंगाई की दोहरी मार झेलनी पड़ रही है। अभी से बड़े व्यापारी भारी मात्रा में स्टॉक एकत्रित कर रहे हैं।

गुटखा गुड़ाखु के दाम बढ़ा रहे व्यापारी, इस पर भी हो कार्रवाई

तो वही हिंद सेना ने मांग की है कि जैसे ही लॉकडाउन का आदेश हुआ है, बालोद शहर के कुछ व्यापारी जो गुटखा गुड़ाखु के कारोबार से जुड़े हुए हैं, वह बेतहाशा दाम बढ़ा रहे हैं। जो गुड़ाखु ₹10 में बिक रहा था वह ₹25 तक पहुंच रहा है। 300 के बजाय 700 से ₹750 पैकेट में गुड़ाखु बिक रहा है। इससे बिचौलियों के जरिए गांव तक जब स्टॉक पहुंच रहा है तो वहां दाम और 2 से 3 गुना बढ़ाया जा रहा है। इस तरह से मुनाफाखोरी करने वालों पर भी कार्रवाई की मांग की जा रही है।

You cannot copy content of this page