November 22, 2024

बढ़ते कोरोना के केस पर आप ने ली वीसी के जरिए आपात बैठक, कांग्रेस सरकार पर लगाए कई गंभीर आरोप, पढ़िए पूरी खबर

भूपेश सरकार ने कोरोना की पहली लहर से कुछ भी नहीं सीखा- घनश्याम चन्द्रकर

कॉंग्रेस के नेता शराब की अवैध बिक्री की कमाई छोड़ने तैयार नहीं-दीपक आरदे

*धारा 144 लागू करने और पालन करने में सरकार खुद असफल-कामत भंडारी

*स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव अस्पताल प्रबंधन में नाकाम-सन्तोष देवांगन

बालोद। प्रदेश में कोरोना संक्रमण की भयावह स्थिति को संज्ञान में लेते हुए आम आदमी पार्टी के जिला स्तर के नेताओं ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आपात बैठक की।
प्रदेश उपाध्यक्ष घनश्याम चन्द्रकर ने कहा कि पिछले साल कोरोना संक्रमण और मौतों के मामलों की सूची में छत्तीसगढ़ निचले पायदान पर था।कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में छत्तीसगढ़ राज्य आज देश भर में दूसरे स्थान पर है जो यह दर्शाता है कि प्रदेश की भूपेश सरकार ने अपने पिछले अनुभवों से कुछ भी नहीं सीखा।मुख्यमंत्री जी को जिस समय महामारी से निपटने की तैयारियों की समीक्षा करनी थी उस समय वो असम चुनाव में रैलियाँ कर रहे थे।
जिला अध्यक्ष दीपक आरदे ने शराब दुकानों में उमड़ती भीड़ को कोरोना संक्रमण के लिए जिम्मेदार ठहराया और कहा कि शराब की बिक्री से लगभग 4000करोड़ का राजस्व प्राप्त होता है जो सरकार के कुल बजट का मामूली हिस्सा है।सच्चाई यह है कि शराब की अवैध बिक्री कॉंग्रेस के नेताओं के संरक्षण में हो रही है और वे उस कमाई के लालच में शराब दुकानों को बंद नहीं कर रहे हैं।
जिला सचिव कामता भंडारी ने कहा कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मद्देनजर धारा 144 लागू है किंतु सरकार इसे सख्ती से लागू करने में असफल रही है और खुद धारा 144 का उल्लंघन कर रही है।विगत दिनों रायपुर में आयोजित क्रिकेट मैच इसका प्रमाण है। प्रमुख रूप से रायपुर, दुर्ग और राजनांदगांव के दर्शकों की संख्या स्टेडियम में ज्यादा थी और यही तीन जिले प्रदेश में कोरोना संक्रमित जिलों की सूची में पहले तीन पायदानों पर हैं।इन जिलों में ईलाज की बात तो छोड़िए मरीजों के लिए बेड की व्यवस्था भी नहीं है।
जिला उपाध्यक्ष सन्तोष देवांगन ने बताया कि स्वास्थ्य मंत्री का अमला अस्पताल प्रबंधन में पूरी तरह से नाकाम साबित हो रहा है।जिस तादाद में कोरोना संक्रमितों/मृतकों की संख्या बढ़ रही है उससे निपटने में अस्पताल प्रबंधन फेल हो रहा है।मृतकों के परिजनों को मरचुरी से लाश प्राप्त करने के लिए सीएमएचओ के दफ्तरों और मरचुरी में लाइन लगाना पड़ रहा है।सांख्यिकी विभाग द्वारा जारी मानव विकास सूचकांक की रिपोर्ट में स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में 36राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में छत्तीसगढ़ का स्थान 32वां है जो स्वास्थ्य मंत्रालय की नाकामी का प्रत्यक्ष प्रमाण है।

बैठक में उपस्थित पदाधिकारी इस बात पर सहमत हुए कि वर्तमान में राज्य सरकार की ओर से राजनीतिक आयोजनों/प्रदर्शनों पर प्रतिबंध है पर अगर राज्य में कोरोना के नियंत्रण में सरकार नाकाम रहती है तो आम आदमी पार्टी चुप नहीं बैठेगी।

You cannot copy content of this page