लॉकडाउन से पहले ही बिगड़ने लगे हालात- लगातार हो रही मौतें, लाटाबोड़ में दो महिलाओं की मौत, अर्जुंदा सहित कई गांव में कोरोना से मौतों ने लोगों को दहलाया, गुंडरदेही बीईओ भी हुए शिकार
बालोद। जिला प्रशासन ने 10 अप्रैल की शाम 6 बजे से पूरे जिले में पूरी तरह से लॉकडाउन घोषित किया है। इसके लिए आदेश जारी हो गया है। पहले ही जिले में हालात बिगड़ते जा रहे हैं। खुद की लापरवाही कहें या फिर अस्पताल प्रबंधन की दोनों ही स्थिति में मरीज की जान जा रही है। बीती रात को अर्जुंदा से लाए गए एक मरीज की मौत जिला कोविड-अस्पताल बालोद में हो गई। इसमें एक वीडियो भी वायरल हुआ है। जिसमें परिजनों द्वारा अस्पताल प्रबंधन द्वारा लापरवाही बरते जाने, ऑक्सीजन सिलेंडर खत्म होने, बेड ना दिए जाने की बात कही जा रही है। हालांकि इस संबंध में जब हमने कलेक्टर से बात करनी चाही तो वह वीडियो कांफ्रेंस में व्यस्त होने की बात कहने लगे। तो वही लगातार शहर सहित ग्रामीण क्षेत्र में मौत का सिलसिला जारी है। लाटाबोड़ में भी दो महिलाओं की मौत कोरोना से हुई है। जिसमें एक महिला भिलाई में रहती थी। उनके पति रेलवे में पदस्थ है। मृतक पदमा साहू को भिलाई में ही कोरोना हो गया था। जहां उनका इलाज के दौरान मौत हो गया। तो वही एक 80 वर्षीय बुजुर्ग गोबती कौमार्य की मौत भी पिछले दिनों पाकुरभाट कोविड-केयर सेंटर हो गई। गांव में 2 मौत से ग्रामीणों में दहशत बढ़ गई है।
5 दिन पहले बीईओ ने लगवाया टीका और अब कोरोना के शिकार
इधर गुंडरदेही बीईओ एमएस चौहान भी कोरोना के शिकार हो गए हैं। 5 दिन पहले 3 अप्रैल को उन्होंने वैक्सीन लगाई थी और अब कोरोना की चपेट में आ गए। जिसके बाद 2 दिनों के लिए शिक्षा विभाग के दफ्तर को बंद कर सैनिटाइज किया जा रहा है।
पूर्व विधायक राय ने लगवाया वैक्सीन, लोगों को सावधानी बरतने की अपील
गुंडरदेही विधानसभा के पूर्व विधायक वर्तमान भाजपा नेता राजेंद्र राय ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जाकर वैक्सीन लगवाई। उन्होंने कहा वैक्सीन लगवाकर हम सुरक्षित हैं और हमें कोरोना नहीं होगा, ऐसा बिल्कुल न सोंचे। हमें लापरवाही से कोरोना हो सकता है। वैक्सीनेशन से रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है।