November 22, 2024

बड़ी खबर- आधी रात के बाद कत्लखाना जाने निकले थे ट्रक व कंटेनर, मवेशी तस्करी के 5 आरोपियों को दल्ली पुलिस ने भेजा जेल, 4 तस्कर फरार,125 मवेशियों की बची जान

दल्लीराजहरा| दल्ली पुलिस ने मवेशी तस्करी के एक मामले में पांच  तस्करों को गिरफ्तार कर रिमांड पर जेल भेजा है वहीं मामले में अभी भी चार आरोपी फरार बताये जा रहे हैं जिनके नाम पते तो पुलिस के पास हैं लेकिन वे पकड़ से बाहर हैं पुलिस उनकी तलाश कर रही है ज्ञात हो कि पुलिस को 07.04.2021 के दरम्यानी रात्रि 1.00 बजे मुखबीर से सूचना मिला कि 03 ट्रको में मवेशी को ठुस ठुसकर भरकर बालोद की ओर से महाराष्ट्र जाने के लिए दल्ली राजहरा की ओर आ रही हैं जिसकी सूचना मिलने पर कुसुमकसा के एक पेट्रोल पंप के पास नाकाबंदी किया गया पुलिस ने पहली गाडी को रोका ही था कि अन्य 02 गाडी के चालक ने अपने वाहन को दूर में ही खडा कर चालू हालत में छोडकर अंधेरा का लाभ लेकर भाग गया ।  पुलिस ने  अप0 क्र0 0/21 धारा 4,6,10 छ0ग0 कृषि पशु परि0 अधि0 2004, एवं धारा 11 पशु क्रुरता अधि0 के तहत 9 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया

यह हैं तस्कर , जिनके खिलाफ केस दर्ज

आरोपी 1 इमरान खान  पिता अजिश खान उम्र 39 वर्ष साकिन ग्राम लोनीतकली जिला अमरावती थाना लोनीतकली , 2 अब्दुल शफी पिता अब्दुल कादर उम्र 50 वर्ष साकिन अमरावती थाना अमरावती जिला अमरावती (महाराष्ट्र), 3 राजू यादव पिता स्व0 राजाराम यादव उम्र 39 वर्ष साकिन जालमपुर थाना कोतवाली जिला धमतरी, 4 राजेश कुमार डहरिया पिता  स्व0 बंशीलाल उम्र 44 वर्ष साकिन भखारा जिला धमतरी, 5 मो0 शाकीब पिता मो0 शकुर उम्र 45 वर्ष साकिन जुनीबस्ती पठानपुरा थाना मुर्तिजापुर जिला अकोला (महाराष्ट्र), 6 मोह0 खान , 7 सुखदेव साकिनान करहीभदर जिला बालोद, 8 मोह0 जहर बैग पिता गालिब बैग साकिन पठानपुरा थाना मुर्तिजापुर , 9 अशलम पिता मोह0 शिर साकिन पठानपुरा थाना मुर्तिजापुर शामिल हैं, आरोपियों से 125 छोटे बडे मवेशी बैल और बछडा एवं तीन ट्रक कुल कीमती 36 लाख 25000 रुपए जब्ती की गई

रात 2 बजे आते दिखी ट्रकें

पुलिस के अनुसार दो सवा दो बजे रात्रि को बालोद की ओर से तेज गति से 03 गाडीया आते दिखाई दिया पास आने पर इशारा करके रोका ट्रक क्र0 MH 40Y 9355 को जा कर देखा ट्रक के उपर तिरपाल ढका था सामने केबिन में दो लोग बैठे थे जिंहे पुछने पर अपना नाम इमरान खान एवं अब्दुल शफी  अमरावती महाराष्ट्र का रहने वाला बताया ट्रक में क्या भरा हैं बोलने पर टाल मटोल करने लगा के स्टाफ द्वारा ढके तिरपाल का खोल कर देखने पर एक ट्रक में ठुस ठुसकर  मवेशी भरा हुआ था कि पीछे दोनों ट्रक की ओर स्टाफ द्वारा जाकर देखने पर दोनों ट्रक के चालक ट्रक को चालू हालत में छोडकर अंधेरा का फायदा उठाकर ट्रक से कुद कर भाग गये थे । सभी ट्रको की मवेशी ट्रक के अंदर ठुस ठुसकर भरे होने से दाना पानी नही होने से कष्ट में थे आवाज लगा रहे थे । परिस्थीतियो को देखते हुए पहले ट्रक में बैठे इमरान खान एवं अब्दुल शफी को पुछने पर दोनों चालक होना बताया जिंहे दो ट्रक के स्टैरिंग में बैठाया तथा तीसरे ट्रक में चालक नही होने से शासकीय चालक आर0 क्र0 1337 को स्टैरिंग में बैठाया एवं साथ में स्टाफ बैठा कर तीनों ट्रक को अवारी गोशाला डौंडी लेकर गया तब तक सुबह हो गया था तीनों ट्रक में भरे मावेशियों  के कष्ट को देखते हुए बारी बारी ट्रक से मवेशियों के सिंग में रेडियम पट्टी लगाकर सभी मवेशी को नीचे उतारा एवं सभी मवेशी को गोशाला प्रमुख से बोलकर दाना पानी खिलवाया गया दोनों संदेही इमरान खान एवं अब्दुल शफी से पुछताछ किया तो इमरान खान द्वारा घटना के समय में विस्तृत जानकारी बताकर मोह0 शाकीब एवं उनके साथी, राजू यादव, राजेश कुमार डहरिया, मोह0 अशलम  एवं मोह0 खान, सुखदेव साहू के कहने पर मवेशियों को ट्रको में भरकर महाराष्ट्र कत्लखाना ले जाना बताया ट्रक क्र0 MH 40Y 9355 से कुल 36 नग मवेशी एवं ट्रक क्र0 MH 19 Z 1085 से 42 नग मवेशी तथा कन्टेनर ट्रक क्र0 MH 40 BL 7153 से कुल 47 नग मवेशी जुमला कीमती छ: लाख 25000 भरे हुए थे उपरोक्त तीन ट्रक जुमला कीमती 30 लाख को वजह सबुत में जप्त कर कब्जा पुलिस लिया जांच के दौरान शेष तीन और आरोपी पकड़े गये अभी भी मामले में 4  फरार हैं .

You cannot copy content of this page