वैक्सीन लगवाने के 2 दिन बाद संदिग्ध मौत, प्रशासन ने कोरोना गाइडलाइंस के साथ करवाया अंतिम संस्कार,बालोद के इस गांव का मामला?
बालोद। ग्राम परसदा (जगन्नाथपुर) में 55 वर्षीय वर्मा राम सोरी की संदिग्ध मौत हो गई। बताया जाता है कि वह बीएसपी भिलाई में पदस्थ था। जो कुछ दिन पहले अपने गांव परसदा आया था। इस दौरान 6 अप्रैल को उसने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सांकरा ज में जाकर कोरोना का टीका (वैक्सीन) लगवाया था। जिसके बाद वह दूसरे दिन वापस भिलाई चला गया। वहां से वह बाइक में ही अपने ही किसी रिश्तेदार के घर महाराष्ट्र बॉर्डर के एक गांव में चला गया था उसी गांव में ही कल यानी बुधवार की रात 10 बजे उनका अचानक निधन हो गया। अचानक उन्हें सांस लेने में तकलीफ हुई और हार्ट अटैक की तरह मौत हो गई। क्योंकि मामला संदिग्ध था इसलिए परिजनों ने स्वास्थ्य विभाग को भी खबर दी और जब गुरुवार को गृह गांव में शव लाया गया तो प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की टीम जांच के लिए पहूंची। मामला संदिग्ध था क्योंकि उसे टीका तो लगाया ही गया था पर वह ऐसे गांव में गया था जहां कोरोना की बहुत शिकायत है महाराष्ट्र क्षेत्र में कोरोना के केस ज्यादा है इसलिए एहतियातन स्वास्थ्य विभाग की टीम ने परिवार को कोरोना गाइडलाइंस के मुताबिक अंतिम संस्कार करने निर्देशित किया फिर वैसा ही हुआ कोरोना गाइडलाइंस के अनुसार ही उनका अंतिम संस्कार हुआ। वही परिवार के अन्य सदस्य जो- जो भी उनके संपर्क में हैं, उनका भी टेस्ट कराया गया। मृतक के शव का एंटीजन टेस्ट हुआ जिसमें फिलहाल रिपोर्ट निगेटिव आई। आरटीपीसी रिपोर्ट दो-तीन दिन में आती है। जिसका स्वास्थ्य विभाग को इंतजार है तो वहीं अन्य सभी सदस्यों को पूरी एहतियात बरतने के लिए निर्देशित किया गया है इस संबंध में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सांकरा ज के प्रभारी डॉ आशीष पंथी ने कहा कि मामले की जानकारी मिली है। मौत की वजह कोरोना से हुई है या कोई और वजह है इसकी अभी कोई पुष्टि नहीं हुई है। रिपोर्ट का इंतजार है। सैंपल भेजा गया है। मृतक को 6 अप्रैल को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सांकरा ज में कोरोना की वैक्सीन लगाई गई थी। जिसके बाद दूसरे दिन ही वह भिलाई से महाराष्ट्र की ओर बाइक से ही चला गया था। जहां उसकी तबीयत बिगड़ी और मौत हो गई।
ग्रामीणों में बढ़ी दहशत
परसदा में इस तरह की पहली मौत है। इससे ग्रामीणों में दहशत बढ़ गई है। तो वहीं पंचायत प्रशासन द्वारा लोगों को सावधानी बरतने के लिए आगाह किया जा रहा है। सरपंच दुरपति बाई गंगबेर ने बताया कि गांव के सभी लोगों को पहले से ज्यादा सावधानी बरतने कहा गया है। अगर कहीं किसी की भी तबीयत खराब होती है तो तत्काल टेस्ट करने कहा गया है। तो वहीं जिनका भी वैक्सीनेशन के लिए पात्रता में नाम आया है उन्हें सांकरा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा जा रहा है। ताकि जल्द से जल्द वैक्सीन लगा सके तो वही वैक्सीन लगने के बाद भी लोगों को लापरवाही न बरतने की भी सलाह दी जा रही है। लोगों में इस बात की भी चर्चा बनी हुई है कि आखिर 2 दिन पहले जिसे कोरोना की वैक्सीन लगाई गई उसकी मौत कैसे हुई?